शिवपुरी में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिकांश नदी-नाले उफान पर

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में आफत की बारिश हो रही है, अब प्रदेश के शिवपुरी जिले में वर्षा से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
शिवपुरी जिले में वर्षा से नदी नाले उफान पर
शिवपुरी जिले में वर्षा से नदी नाले उफान परSocial Media

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में आफत की बारिश हो रही है, लगातार बारिश होने के कारण कई जिलों में नदी-नाले उफान पर होने से लोगों की जान पर बन आई है, बता दें कि मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं, अब प्रदेश के शिवपुरी जिले में वर्षा से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछले चार दिनों की बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं, बता दें शिवपुरी श्योपुर मार्ग पर कूनो नदी का पानी पुल के ऊपर आने के कारण आवागमन के लिए कल से बंद हो गया है। जिले में अब तक लगभग 400 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हो चुकी है, जो औसत बारिश से लगभग इतनी ही कम है।

वहीं, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच पी वर्मा ने बताया कि लगातार वर्षा को देखते हुए पूरे जिले में सावधानी बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के विभिन्न स्थानों से निकलने वालीं विभिन्न नदियों का पानी जिन पुल पर आने की संभावना है, वहां विशेष निगरानी रखी जाने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि वर्षा के कारण जिले के मणिखेड़ा आदि बांधों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। इस पर भी निगाह रखी जा रही है। अब तक कहीं से जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

बताते चलें कि, कल ही जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा ने आज ग्राम उकायला में चेकडेम का निरीक्षण किया था, रास्ता खराब होने के बावजूद ट्रेक्टर से मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन कार्यों को देखा। ग्राम पंचायत अमोलपठा के सड़क, पुलिया निर्माण आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया।

MP में लगातार बारिश का दौर जारी :

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है, इस बीच मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दतिया, शिवपुरी समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com