उमरिया: 9 सालों में भी धनवाही में डायसर्वन नहर नहीं हो पाई पूरी

उमरिया, मध्य प्रदेश: अधूरा काम छोड़ चंपत हो गई निर्माण एजेंसी, किसानों को नहर से मिलने वाला लाभ अधर में।
 नहर का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका
नहर का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकाNeeraj Singh

राज एक्सप्रेस। उमरिया में शासन-प्रशासन की सोच के अनुसार धनवाही डायवर्सन योजना के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा नहर का काम 2013 से प्रारंभ तो किया गया लेकिन जिस उद्देश्य से नहर का कार्य प्रारंभ होना शुरू हुआ वह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका, योजना धरी की धरी ही रह गई, शासन की लाखों रुपए की राशि बंदरबांट के साथ व्यर्थ पानी में बह गयी।

हालांकि योजना यदि उन किसानों तक पहुंच जाती तो आज समूचा क्षेत्र में फसल चारों ओर लहरा रही होती। धनवाही डायवर्सन में विभाग द्वारा राइट से देवरी, मजरा होते हुए हड़हा, मसूर पानी और लेफ्ट की तरफ से बिजोरा, धनवार की ओर जाने वाली नहर की योजना थी जो आज बेकार साबित हो गई, जिस वर्ष इस नहर का कार्य प्रारंभ किया गया ऐसा प्रतीत होता था कि शीघ्र ही किसानों के खेतों में पानी पहुंचने लगेगा समूचा क्षेत्र किसानों की खुशी के मारे फूले नहीं समाता था, जिन किसानों की भूमि इस नहर में फंसी उन्हें मुआवजा भी दिया गया।

चंपत हुई निर्माण एजेंसी

धनवाही डायवर्सन से इस नहर का काम सतना के कार्य एजेंसी द्वारा कराया जा रहा था लेकिन आधा-अधूरा निर्माण कर अपना बिल लेकर एजेंसी नौ-दो ग्यारह हो गई, किसान नहर की तरफ देखते-देखते थक गए लेकिन आज दिनांक तक उनके खेतों में नहरों का पानी नहीं पहुंचा यहां तक कि नहर का स्थिति जर्जर हो चुकी है बीच-बीच में टूट चुकी बिजौरा के पास तो आधा ही भाग टूट गया किसानों में और विभाग के प्रति काफी आक्रोशित हैं यदि यह नहर संचालित हो जाती तो हजारों एकड़ भूमि नहर से जुड़ जाती लेकिन ऐसा नहीं हो सका, किसान अपनी बंजर भूमि को हरियाली के रूप में देखने के लिए तरस गये।

9 सालों से मिल रहा आश्वासन

धनवाही डायवर्सन नहर योजना को लेकर क्षेत्रीय जनता द्वारा कई बार शिकायती आवेदन के माध्यम से विभाग को भी जानकारी दी गयी कि, इसे शीघ्र चालू कराया जाए लेकिन विभाग द्वारा झूठे आश्वासन ही मिला, जबकि करोड़ों रुपए की लागत से घोड़छट नदी को धनवाही डायवर्सन से जोड़ा जाना था। इस संबंध से जब जल संसाधन के उच्च अधिकारी से जानकारी लेना चाही तो पता चला कि साहब को इस धनवाही डायवर्सन के विषय में कोई जानकारी नहीं है इन्होंने कह दिया कार्य प्रगति पर है जब जाकर मौका मुआयना देखा गया तो बीच में नहर ही पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है कोई कार्य प्रगति ही नहीं चल रही थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com