डीएम के आदेश के बाद खनिज अमले की ताबड़तोड़ कार्यवाही

शहडोल, मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही के लिए अधिकारियों को दिए फ्री हैण्ड आदेश का असर सबसे पहले जिले में आया नजर।
डीएम के आदेश के बाद खनिज अमले की ताबड़तोड़ कार्यवाही
डीएम के आदेश के बाद खनिज अमले की ताबड़तोड़ कार्यवाहीAfsar Khan

हाइलाइट्स :

  • उधर सीएम का आदेश, एक्शन मूड में जिला प्रशासन

  • अवैध कोयले की खदानें बटुरा में कराया जमींदोज

  • डीएम के आदेश के बाद खनिज अमले की ताबड़तोड़ कार्यवाही

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के जिला शहडोल में बुढ़ार विकास खण्ड के बटुरा क्षेत्र में सोन नदी के तट पर कोयले की अवैध खदाने संचालित हो रही थीं, माफियाओं पर कार्यवाही के लिए सूबे के मुखिया कमलनाथ ने जो निर्देश गुरूवार को जारी किए थे, उसका असर सबसे पहले प्रदेश के शहडोल जिले में देखने को मिला, जिला दण्डाधिकारी के पास शिकायतें पहुंच रही थीं, कि कोल माफियाओं ने बटुरा में अवैध कोयले की खदानें संचालित कर रखी हैं। शुक्रवार को खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में उक्त क्षेत्र की दर्जनों खदानों को जमींदोज कराया गया। ताकि भविष्य में कोयले का अवैध कारोबार उक्त क्षेत्र में पनप न सके।

जमींदोज हुई दर्जनों खदानें :

सोन नदी के किनारे दर्जनों अवैध खदानें संचालित हो रही थी, कोल माफियाओं का इस क्षेत्र में डंका बजता था, भाजपा के शासन काल में माफियाओं ने अपनी सल्तनत जमा रखी थी, सत्ता परिवर्तन के बाद भी माफिया सक्रिय थे, बटुरा में रोजाना अवैध कोयले का कारोबार संचालित किया जा रहा था, लाखों रूपये का अवैध कोयला अवैध खदानों से निकालकर प्रदेश के अन्य हिस्सों सहित उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ भेजने का काम हो रहा था। कलेक्टर ललित दाहिमा को शिकायत मिलने और शासन से कार्यवाही के मिले आदेश के बाद संयुक्त कार्यवाही में अवैध खदानों को जमींदोज कराया गया।

संचालित कर रखी थीं अवैध खदानें :

बटुरा और उसके आस-पास के क्षेत्र में कोल माफियाओं ने अवैध कोयले की खदानें सरकारी उपक्रम की तरह संचालित कर रखी थी, इन भूमिगत खदानों से मजदूरों के माध्यम से अवैध कोयले की तस्करी कराई जाती थी। यह खदानें अवैध रूप से संचालित हो रही थी, इन स्थानों पर अवैध खदानों में कई ग्रामीणों ने अपनी जाने भी गंवाई थी, संवेदनशील कलेक्टर ललित दाहिमा को मामला संज्ञान में आने के बाद खनिज, राजस्व विभाग की टीमों को पुलिस के सहयोग से बटुरा घाट में तैनात किया गया। जहां पूरे दिन चली मशक्कत के बाद संयुक्त दल ने अवैध खदानों के गड्ढों को हमेशा के लिए बंद कराया।

मुनादी के बाद शुरू हुआ काम :

खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग ने आस-पास के ग्रामीण अंचल में जहां पर कोयले की अवैध खदानें संचालित हो रही थीं, वहां पर मुनादी कराने के बाद अवैध खदानों के गड्ढ़ों का समतलीकरण का काम शुरू कराया, ओरियंट पेपर मिल अमलाई और अनूपपुर जिले के चचाई थर्मल पॉवर स्टेशन से फ्लाईएश को वाहनों और जेसीबी की मदद से गड्ढ़ों में पर्याप्त मात्रा में डलवाने के बाद पानी का छिड़काव कराया गया, ताकि भविष्य में अवैध उत्खनन की संभावना उक्त क्षेत्र से पूर्णत: समाप्त हो सके। कलेक्टर की कार्यवाही के बाद कोल माफियाओं में हड़कंप भी देखने को मिला।

जल्द बनेगा एक्शन प्लान :

बटुरा और उसके आस-पास के क्षेत्र में अवैध खदानों के संचालन से पड़े प्रभाव को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक्शन प्लान जल्द ही तैयार होगा, इसका मसौदा तैयार करने के लिए कलेक्टर ललित दाहिमा ने खनिज विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां ने बताया कि, ओरियंट पेपर मिल अमलाई की मदद से उक्त क्षेत्र में वृक्षारोपण की कार्य योजना प्रस्तावित की गई है। वृक्षों को लगाने, देखभाल और निगरानी पेपर मिल के द्वारा की जायेगी, इस काम में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा, अवैध कोयले के कारोबार के रोकथाम के लिए कारगर रणनीति जल्द ही कलेक्टर के निर्देश पर तैयार की जा रही है।

कार्यवाही की तो अभी शुरूआत है, अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो कि सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है, माफियाओं को चिन्हित भी कर लिया गया है, जिला प्रशासन टोटल टॉलरेंस अवैध कारोबार के खिलाफ चलाता रहेगा, आने वाले दिनों में इसके परिणाम भी सामने आयेंगे।

ललित दाहिमा, कलेक्टर, शहडोल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com