बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का हृदय से माना आभार

देवास, मध्यप्रदेश : खुशियों की दास्तां 'माफिया मुक्त अभियान' के लिए बुजुर्ग महिला नूर बानो ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को हाथ जोड़कर धन्यवाद किया।
खुशियों की दास्तां माफिया मुक्त अभियान
खुशियों की दास्तां माफिया मुक्त अभियानPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में खुशियों की दास्तां माफिया मुक्त अभियान के लिए बुजुर्ग महिला नूर बानो ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देते हुए कहा, उनके द्वारा माफियाओं पर की जा रही कार्यवाही से उन्हें उनके पति की मेहनत की कमाई की दुकान का कब्जा वापस मिल गया है। उक्त बातें देवास शहर की तीन बत्ती चौराहा निवासी बुजुर्ग महिला नूर बानो ने कहीं।

बुजुर्ग महिला नूर बानो की बहू अंजूम बी ने बताया कि उनके ससुर द्वारा गाड़ी मेहनत करके यह दुकान शुरू की थी, जिस पर देवास शहर के एक नामी माफिया ने कब्जा कर लिया था। जिससे उनकी आर्थिक परेशानियां उत्पन्न होने लग गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी आजीविका का प्रमुख साधन यह दुकान थी जिस पर कब्जा कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा उक्त दुकान को माफिया से वापस लेकर कब्जा दिलवाया, जिससे वे तथा उनका परिवार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी तथा जिला प्रशासन का हृदय से आभारी हैं।

सास पैरालिसिस से ग्रसित हैं तथा उनकी आजीविका का साधन यह दुकान ही थी, जिससे पर कई वर्षों से कब्जा कर रखा था तथा कब्जेदार द्वारा उन्हें मासिक किराया भी नहीं दिया जा रहा था।

बुजुर्ग महिला नूर बानो की बहू ने बताया

दुकान मिलने से आंखों में खुशी के आ गए आंसू

अपनी दुकान का कब्जा मिलते ही बुजुर्ग नूर बानो अब अपनी दुकान पर कुर्सी पर सुकून से बैठी तब इस दौरान उनकी आंखों में खुशी से आंसू छलक आएं। वे हाथ जोड़कर बोली कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी को आशीर्वाद देते हुए बुजुर्ग महिला ने धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि, इन सब की मदद से उन्हें उनके पति की मेहनत की कमाई की दुकान मिली है। यह दुकान उनके बुढ़ापे के रोजी-रोटी का सहारा हैं जो उन्हें आज वापस मिल गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co