भोपाल : इमरती देवी को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब

भारतीय चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए भाजपा नेता इमरती देवी को नोटिस जारी किया है। शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आयोग ने नोटिस देकर 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।
इमरती देवी को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब
इमरती देवी को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाबSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेता आदर्श आचार संहिता का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। इस बीच, भारतीय चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए भाजपा नेता इमरती देवी को नोटिस जारी किया है। शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आयोग ने नोटिस देकर 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में उपचुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता इमरती देवी को अनाम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को 'पागल' बताने और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मंगलवार को नोटिस जारी किया है। इमरती देवी को नोटिस का जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। ऐसा नहीं होने पर निर्वाचन आयोग आगे की कार्रवाई का फैसला करेगा। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी ने सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का नाम नहीं लिया। आयोग ने नेता की पहचान से मना करते हुए कहा कि उसे नहीं पता इमरती देवी किनका हवाला दे रही थीं। निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले उन्हें नोटिस का जवाब देने दीजिए। हमारे पास वीडियो का विवरण है। वीडियो के विवरण के मुताबिक इमरती देवी ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री का पद जाने के बाद वह पागल हो गए हैं। साथ ही यह भी कहा था कि उसकी मां और बहन बंगाल की 'आइटम' होंगी तो हमें ये पता थोड़े है। नोटिस में कहा गया कि उनके बयान को आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन माना गया है। आयोग ने एक प्रावधान का भी संदर्भ दिया है जिसमें कहा गया है कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार महिलाओं की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले किसी बयान, कृत्य से परहेज करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com