लोकायुक्त के हत्थे चढ़े बिजली विभाग के अधिकारी

शहडोल, मध्यप्रदेश : भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार चल रही है इसी के दौरान रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ अधिकारी।
लोकायुक्त के हत्थे चढ़े बिजली विभाग के अधिकारी
लोकायुक्त के हत्थे चढ़े बिजली विभाग के अधिकारीAfsar Khan

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार माफिया राज को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है, प्रशासन द्वारा भी भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने का कार्य जारी है। इसी के चलते शहडोल जिले के वरिष्ठ अभियंता मप्र विद्युत विभाग को रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले पर फिलहाल कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपी को 15 लाख की ऱिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जिसमें वरिष्ठ अभियंता मप्र विद्युत विभाग शहडोल राजेश तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। फरियादी ठेकेदार भानू प्रसाद कचरे की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने दबिश देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरअसल फरियादी ने विभाग के अधीन ट्रांसफार्मर लगाने और विद्युत लाइन के विस्तार का काम किया था, जिसके 25 करोड़ के भुगतान करने के लिए अधिकारी ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए की रिश्वत लेने की बात की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त रीवा के पास दर्ज कराई। यह मामला जिला सीधी विद्युत पूर्व वितरण कंपनी का है।

शिकायत पर की बड़ी कार्रवाई :

इस संबंध में डीएसपी लोकायुक्त रीवा बी. के पटेल के नेतृत्व में लोकयुक्त की टीम ने शिकायत के आधार बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले पर कार्रवाई अभी भी जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com