रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर : भार्गव

सागर, मध्य प्रदेश : लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि यह रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर है। इसमें आए प्रत्येक युवा के चेहरे आशाओं से भरे हुए हैं।
रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर : भार्गव
रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर : भार्गवSocial Media

सागर, मध्य प्रदेश। लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि यह रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर है। इसमें आए प्रत्येक युवा के चेहरे आशाओं से भरे हुए हैं। उन्होंने यह बात सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। दो दिवसीय रोज़गार मेला स्थानीय शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कॉफ्रेडेसन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज के सहयोग से किया जा रहा है।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि गढ़ाकोटा में आयोजित रोजगार मेला को नौजवानों का उम्मीदों का सागर कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने मेले मै बेटियो की भागीदारी पर कहा कि हमारी बेटियां दो परिवारों का सहारा होती हैं और दो परिवारों को चलाने में अपनी भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों के लिए कोई चीज असंभव नहीं होती, उन्होंने मुहावरे के रूप में कहा कि जो मेहनत करते हैं वह पत्थर फोड़कर भी पानी निकाल लेते हैं, इसी प्रकार कड़ी मेहनत हो पक्का इरादा और अनुशासन आपके लिए आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रोजगार मेले जिले के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन का अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी प्रदान नहीं की जा सकती, किंतु शासन ने रोजगार मेलों के आयोजन करके नौकरियां देने का जो संकल्प लिया है वह सार्थक सिद्ध हो रहा है। कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि सागर में दो रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं जिसमें 1400 से अधिक रोजगार मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि रोजगार एक सतत प्रक्रिया है और यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक व्यक्ति मुकाम तक नहीं पहुंच जाता । सीआईआई के चीफ मैनेजर बीपीएस सेंगर ने बताया कि इस रोजगार मेले में 5000 से अधिक पंजीयन कराए गए है। अजीविका मीशन के परियोजना अधिकारी श्री हरीश दुबे ने बताया कि यह मेला आज रविवार को भी जारी रहेगा और इसमें अनेक नई कंपनियां भी भाग लेकर बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com