पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़Social Media

MP के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

बालाघाट, मध्यप्रदेश। आज बालाघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 इनामी नक्सली मारे गए हैं।

बालाघाट, मध्यप्रदेश। एमपी में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में आज फिर बालाघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट के लांजी से दूर ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 इनामी नक्सली मारे गए हैं।

जिले में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ :

आज मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है, इस कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए। जिनमें एक महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल हैं, एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पहले के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा :

बता दें कि, इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पहले के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा है। यहाँ तैनात हॉक फ़ोर्स को खबर लगी थी कि, जंगल के आसपास कुछ नक्सलियों का मूवमेंट हो रहा है। जिसके बाद फ़ोर्स की सर्चिंग पार्टिया रवाना की गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियारबंद तीन नक्सली जंगल में मिले। जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी। फ़ोर्स को देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके पास से बंदूकें बरामद की हैं।

बालाघाट में मुठभेड़ में मीन इनामी नक्सली ढेर : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली ढेर हो गए। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, जिले के बहेला थाना इलाके में पुलिस से मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के मेंबर और 15 लाख रुपए के इनामी नक्सली नागेश और 8-8 लाख रुपए के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और रामे को ढेर किया है। ये क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com