ग्वालियर : भोपाल से ग्वालियर आते ही ऊर्जा मंत्री पहुंचे ट्रॉमा सेंटर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब भी भोपाल से ग्वालियर आते है तो घर पहुंचने से पहले जनता के बीच पहुंचते हैं और उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हैं।
भोपाल से ग्वालियर आते ही ऊर्जा मंत्री पहुंचे ट्रॉमा सेंटर
भोपाल से ग्वालियर आते ही ऊर्जा मंत्री पहुंचे ट्रॉमा सेंटरSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग ही अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। घर पहुंचने से पहले वह जब भी भोपाल से ग्वालियर आते हैं तो जनता के बीच पहुंचते हैं और उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हैं। अब तो मौसम बदल गया है, जब सर्दी का मौसम था तब भी वह भोपाल से आधी रात को स्टेशन उतरने के बाद मौहल्लो में जाकर पानी आ रहा है कि नहीं यह चैक करते थे। रविवार को वह रेलवे स्टेशन उतरे और सीधे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और गंदगी देखकर भड़क पड़े। कहा कि क्या देखते हो।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सीधे जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचकर ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी पाये जाने पर खुद ही कचरा उठाया तथा जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ से कहा कि सफाई होती नहीं है डस्टबिन है नहीं, क्या देखते हो। आगे से ध्यान रखो। इस दौरान उन्होंने डॉ. धाकड़ को निर्देशित किया कि साफ सफाई को लेकर लापरवाही आगे से बर्दाश्त नही की जायेगी। अस्पताल परिसर को साफ व स्वच्छ रखना स्वास्थ्य सुविधाओं में पहली जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की कि कचरा सिर्फ डस्टबिन मे ही डालें। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर इलाज मिले, उनको किसी भी तरह से परेशान न किया जाये।

ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों से भी चर्चा कर उनका हालचाल जाना इसके साथ ही उनसे पूछा कि यहां इलाज तो ठीक मिल रहा है कि नहीं। साथ ही ट्रामा सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए जेएएच अधीक्षक से चर्चा कर ट्रामा सेंटर में गंदगी पाये जाने पर संबंधित सफई एजेंसी पर नाराजगी व्यक्त की। जेएएच अधीक्षक डॉ. धाकड ने संबंधित एजेंसी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही हिदायत दी कि साफ सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए।

अस्पताल से अपने क्षेत्र के रमटापुरा पहुंचे :

ऊर्जा मंत्री तोमर रमटापुरा क्षेत्र में आमजन की समस्याओं को देखते हुए उनसे मिलने के लिए निकल गए और उनकी समस्याओं को देखा, सुना तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाये। साफ सफाई के साथ ही गंदे पानी की शिकायत नही आनी चाहिए। गर्मियां आने वाली हैं सभी को स्व'छ व पर्याप्त पानी मिले इसके लिए अभी से तैयारियां रखी जायें। क्षेत्र का एक भी नागरिक पानी के लिए भटकना नही चाहिए।

एक दिन पहले ही कांग्रेस विधायक पहुंचे थे केएचआर :

शनिवार को ही कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक केएएच पहुंचे थे ओर निरीक्षण कर अधिकारियों से फटकार लगाते हुए कहा था कि गंदगी देखकर तो ऐसा लगता है कि यहां कोई काम ही नहीं होता। मरीज इलाज कराने आता है, लेकिन गंदगी के कारण ओर बीमार हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस विधायक पाठक से साफ लहजे में कहा था कि जब जनता पीटेगी तब मानोगे। कांग्रेस विधायक पाठक के निरीक्षण के अगले दिन ही ऊर्जा मंत्री जेएएच पहुंचे ओर गंदगी को देख भड़के तो इससे साफ हो गया है कि अस्पताल में जो कंपनी साफ सफाई करने के लिए लगाई गई है उस पर मेहरबानी की जा रही है, क्योकि गंदगी होने के बाद भी ओर मंत्री की फटकार के बाद भी संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com