कैबिनेट ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह
कैबिनेट ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंहSocial Media

'संबल योजना' घोटाले की होगी विस्तृत जांच : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू हुई संबल योजना के घोटाले की विस्तृत रूप जांच करने की बात ऊर्जा मंत्री ने कही।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कैबिनेट ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह ने पूर्व शिवराज सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरु हुई संबल योजना घोटाले की विस्तृत जांच करने की बात कही। जिस संबंध में पूर्व में श्रम विभाग द्वारा 6816 रु के घोटाले का खुलासा किया था और भाजपा के कई नेताओं के शामिल होने की बात सामने आई थी।

योजना में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं- ऊर्जा मंत्री

बता दें कि, कैबिनेट मंत्री प्रियवृत सिंह द्वारा यह बात ग्वालियर के दौरे के दौरान कही गई जिसके अंतर्गत मंत्री ऊर्जा से जुड़े कई मामले, बिजली कटौती, रिकवरी की समस्याओं की समीक्षा के लिए पहुंचे थे।

सिंह ने कहा कि, पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान संबल योजना गरीबों को बेहतर बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के लिए शुरू की गई थी और श्रम विभाग द्वारा इसका क्रियान्वयन किया जा रहा था लेकिन भाजपा सरकार की इस योजना में 6816 करोड़ रुपए का घोटाला और अनियमित्ताओं का खुलासा श्रम विभाग ने किया है।

आगे कहा कि, इस योजना में भाजपा के कई नेता शामिल हैं जिन्होने गरीबों के लिए शुरू की गई योजना का लाभ उठाया है। इस मामले में भिंड के बड़े नेता के होने का मामला पहले सामने आ चुका है।

प्रदेश में कही नहीं है घोषित और अघोषित कटौती - कैबिनेट मंत्रीः

प्रदेश और ग्वालियर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के मामले पर मंत्री ने कहा कि, प्रदेश के किसी भी क्षेत्र और कहीं भी घोषित और अघोषित कटौती नहीं की जा रही है और सरकार द्वारा ट्रिपिंग मामले पर मेंटेनेस कार्य किया जा रहा है।

भाजपा द्वारा इस मामले के संबंध में सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है , भाजपा के पास एक आरोप लगाने का लाइसेंस है, जिसका वह हर समय प्रयोग करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com