सीएम के नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का सहारा बनने का काम किया: मंत्री तोमर

भोपाल, मध्यप्रदेश। CM ने सोमवार को कोरोना सहित अन्य मुद्दों पर महत्वपूर्ण बैठक की, बैठक के बाद मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर का बयान सामने आया है, ट्वीट कर कही ये बात।
ऊर्जा मंत्री तोमर का बयान
ऊर्जा मंत्री तोमर का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कम होते स्तर के साथ जहां मध्यप्रदेश में सभी गतिविधियां अनलॉक होती जा रही हैं। वहीं, इस बीच सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण बैठक की, मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना सहित अन्य मुद्दों पर मंथन किया था, बैठक के बाद मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान सामने आया है, ऊर्जा मंत्री तोमर ने ट्वीट कर कही ये बात।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान देते हुए कहा

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीबों, बेसहारा बच्चों का सहारा बनने का काम मध्यप्रदेश सरकार कर रही है। कोरोना महामारी में कई बच्चों का सहारा छिना सरकार ने फैसला किया कि हम उन बच्चों का भरण-पोषण करेंगे। इन बच्चों के लिए कार्ययोजना बन रही है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने गरीबों का सहारा बनने का काम किया है वहीं, मंथन बैठक में शासकीय योजनाओं का गरीबों को कैसे लाभ मिले इस पर भी विचार किया गया।

मंत्री तोमर ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

ऊर्जा मंत्री तोमर बोले- कोरोना के संक्रमण से मध्यप्रदेश को बचाने में जैसा काम हुआ है उसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं। वहीं, तीसरी लहर को कैसे न आने दें इस पर चर्चा हुई है, बताते चलें कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर और सागर के मेडिकल कॉलेजों में 1500 एलपीएम क्षमता के पांच पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, आगे ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है जो लगभग 16 हजार करोड़ रुपए किसानों को बिजली पर सब्सिडी दे रहा है, 5000 करोड़ से अधिक की सब्सिडी घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रही है। हमारे 95 से 98 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली 100 रुपए में मिल रही है। एक उपभोक्ता को सरकार 350 से 400 रुपए तक का अनुदान दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co