इंदौर: गैस गीजर से हो रही साइलेंट डेथ, दो दिन में दो की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश : तेजी से बढ़ रहे गैस लीक होने के मामले, मध्यप्रदेश के इंदौर से ऐसा ही मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मुंबई के बाद इंदौर में भी गीजर गैस लीक होने की वजह से छात्रा की मौत हो गई।
गैस लीक होने की वजह से  छात्रा की मौत
गैस लीक होने की वजह से छात्रा की मौतSocial Media

राज एक्सप्रेस। तेजी से बढ़ रहे गैस लीक होने से मौत के मामले, मध्यप्रदेश के इंदौर से ऐसा ही मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मुंबई के बाद इंदौर में भी गीजर गैस लीक होने की वजह से एक छात्रा की मौत हो गई है।

क्या है पूरा मामला

मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है। इंदौर में गुरुवार को एक इंजीनियरिंग की छात्रा की बाथरूम में मौत हो गई। सुबह वह माँ से कह रही थी कि, मम्मी मैं कॉलेज के लिए लेट हो रही हूं। जल्दी नाश्ता तैयार करो। यह कहकर छात्रा नहाने के लिए बाथरूम में चली गई। छात्रा ने गीजर चालू किया और अंदर से दरवाजा लगा लिया। मां ने नाश्ता तैयार कर बेटी को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। बाथरूम में बेटी को आवाज लगाई। मां ने थोड़ी देर बाद बाथरूम का दरवाजा खटखटाया।

जब बेटी ने दरवाजा नहीं खोला तो बड़े बेटे को आवाज लगाई। बहुत देर तक आवाज नहीं आने पर घर परेशान हो गए, बेटे ने किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला तो युवती बाथरूम में गिरी थी। मां-बेटे उसे इस हालत में देखकर काफी परेशान हो गए बेटी को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टर को मामला गंभीर दिखा तो उन्होंने छात्रा को एमवायएच रैफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के मुताबिक युवती की मौत का कारण गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट पता चल सकेगा।

पुलिस के मुताबिक

पुलिस कर रही है मामले की जांच

मिली जानकारी के मुताबिक, इंजीनियरिंग छात्रा का नाम प्रियांशी है वह वैष्णव कॉलेज में इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा है। आपको बताते चलें कि, कल ही मुंबई के बोरीवली पश्चिम के गोराई इलाके से गैस गीजर लीक होने से किशोरी की मौत की खबर आई थी, किशोरी ध्रुवी गोहिल सुबह नहाने के लिए गई थी। गीजर गैस निकलने से दम घुटने की वजह से उसकी जान चली गई थी है और ऐसा ही एक और मामला अब इंदौर से सामने आया है। छात्रा की मौत संदिग्ध हालात में होने के कारण पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com