प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षकों से चर्चा करते हुए
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षकों से चर्चा करते हुएSocial Media

कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : सारंग

भोपाल, मध्यप्रदेश : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को यहां मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षकों से भी चर्चा की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को यहां मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षकों से भी चर्चा की। मंत्री श्री सारंग ने निर्देश दिए कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज उपकरण, आवश्यक दवाएं आदि की व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की परेशानी आए, तो वरिष्ठों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट आदि की टेस्टिंग रिपोर्ट भेजें।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कांटेक्ट पर्सन और उसका मोबाइल नंबर सार्वजनिक करें। मरीजों से परिजन के मिलने की जगह भी सुनिश्चित करें। उनसे वीडियो कॉलिंग आदि की व्यवस्थाएं भी की जाएं। मेडिकल कॉलेज में की जा रही व्यवस्थाओं से स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं। टीम वर्क के साथ काम करने के लिए मेडिकल स्टॉफ को मोटीवेट करें। साथ ही उन्होंने कोविड के मद्देनजर प्लानिंग रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त निशांत वरवड़े, संचालक डॉ. उल्का श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मेडिकल कॉलेजों में 12,577 कोविड और नॉन कोविड बेड उपलब्ध :

बताया गया कि, मेडिकल कॉलेज में कुल 12,577 कोविड और नॉन कोविड बेड उपलब्ध हैं। इसमें भोपाल मेडिकल कॉलेज में 1580, छिंदवाड़ा में 600, दतिया में 200, ग्वालियर में 1677, इंदौर में 2500, जबलपुर में 1369, खंडवा में 446, रतलाम में 750, रीवा में 1341, सागर में 750, शहडोल में 604, शिवपुरी में 300 और विदिशा मेडिकल कॉलेज में 460 बेड शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com