मीना रैकवार के निवास स्थानों पर EOW का छापा
मीना रैकवार के निवास स्थानों पर EOW का छापाRaj Express

मत्स्य उद्योग सहकारी समिति की डायरेक्टर श्रीमती मीना रैकवार के निवास स्थानों पर EOW का छापा

जबलपुर, मध्यप्रदेश : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जांच में आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जांच उप निरीक्षक श्री चंद्रजीत यादव प्रकोष्ठ इकाई सागर से कराई गई। जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि श्री मति मीना रैकवार लगभग बाईस वर्षों से मतस्य उदयोग सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर है। समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बाँटा जाता है। इस अवधि में इन्हें तथा इनके परिजन को अधिकतम साड़े बारह लाख रुपए की आय से अधिक होना पाया गया, जबकि इसी अवधि में इनके द्वारा लगभग एक करोड़ पन्च्यानवे लाख रुपए की अचल सम्पत्ति और वाहन क्रय करने में व्यय करना पाया गया। जांच पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति कृषि भूमि भू-खंड क्रय करने जेवर व वाहन क्रय करने बैंक लाकर बैंक बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति के सम्बंध में साक्ष्य जुटाने हेतु आज प्रातः EOW सागर और जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा माननीय न्यायालय से विधिवत तलाशी की अनुमति प्राप्त कर आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी कार्यवाही प्रारम्भ की गई। तलाशी कार्यवाही जारी है।

EOW सागर व जबलपुर की संयुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्री A V सिंह निरीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य निरीक्षक श्री स्वर्णजीत सिंह धामी निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कूले उप निरीक्षक श्री चंद्र जीत यादव उप निरीक्षक श्री गोविंद यादव निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय उप निरीक्षक श्रीमती विशाखा तिवारी उप निरीक्षक सुश्री रोशनी सोनी सहित सम्मिलित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com