पूर्व मंत्री का बंगला खाली कराने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची संपदा टीम

मध्यप्रदेश में बंगला पॉलिटिक्स जोरों पर, पूर्व मंत्री को कई बार नोटिस मिलने के बाद भी नहीं किया बंगला खाली, आज पहुंची संपदा टीम।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा Syed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच सियासी गलियारों में आए दिन हलचल मची रहती है। कोरोना संकटकाल के बीच बंगला पॉलिटिक्स जोरों पर हो रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश में पूर्व मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा को नोटिस मिलने के बाद भी बंगला खाली नही किया तो आज संपदा टीम पहुंच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संकट काल के बीच नेताओं के बंगले एक-एक कर खाली कराए जा रहे हैं। हाल ही में जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा को तीन बार नोटिस मिलने के बाद भी सरकारी आवास नहीं खाली करने पर आज एक बार फिर संपदा टीम पूर्व मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा के बंगले पर पहुंची और संपदा विभाग की टीम ने सामानों को शिफ्ट किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री सज्‍जन सिंह वर्मा के चार इमली स्थित बंगला नंबर बी-10 को खाली कराने के लिए आज संपदा की टीम पूरे दल-बल के साथ पहुँची है। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बंगले का पूरा सामान एक कमरे शिफ्ट कर बंगला खाली करवाया जा रहा है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच 25 अगस्त को भोपाल में पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का बंगला सील किया गया था । बताया जा रहा था कि कई बार नोटिस देने के बाद भी मंत्री ने बंगला खाली नहीं किया तो कार्रवाई के चलते संपदा संचालनालय ने 74 बंगले में स्थित पूर्व मंत्री का बंगला सील किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com