आज से चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन : राजधानी को 8 और ट्रेन की मिली सुविधा

अनलॉक 4 : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 8 ट्रेनों की सुविधा मिल जाएगी, शाम अनूपपुर से परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी।
आज से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
आज से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हर वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच विशेष ट्रेन की सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं, अब प्रदेश में सुरक्षित सफर होगा। बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से विशेष ट्रेन चलेगी।

भोपाल के लिए आज अनूपपुर स्टेशन से रवाना होगी विशेष ट्रेन :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए आज यानि (शनिवार) की शाम अनूपपुर से परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी।
राजधानी में परीक्षा देने के लिए 20 जिलों के छात्रों को 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से न्यू दिल्ली के बीच आज से हर दिन शुरू हो जाएगी।

आज से भोपाल में चलने लगेंगी 8 और विशेष ट्रेन

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संकट के बीच सफर की सुविधा मिल रही है। रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा के लिए अनूपपुर-भोपाल-अनूपपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। भोपाल में 20 जिलों के छात्रों के लिए परीक्षा देने 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसके साथ आज से 8 ट्रेनों की सुविधा भी भोपाल को मिल जाएगी।

-आज शाम 7.30 बजे अनूपपुर स्टेशन से रवाना होगी।

-ट्रेन रविवार सुबह 6.10 बजे भोपाल पहुंचेगी।

वहीं देश में अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन के साथ कहा था कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर, शनिवार से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ये ट्रेन विभिन्न रुट्स पर चलेंगी। रेलवे के अनुसार, यात्रियों को ट्रेन के रवाना होने से डेढ़ घंटा पहले स्टेशन पहुंचना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही ट्रेन में प्रवेश मिलेगा। सामान्य से अधिक तापमान होने पर किसी भी यात्री को सफर की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट होना भी जरूरी है।

आपको बता दें कि सभी सुरक्षा इंतजामों से सफर संभव होगा। अनलॉक 4 के दौर में मध्यप्रदेश में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग से उतारा गया जाएगा। आपको बता दें कि स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com