हायर सेकेंडरी परीक्षा की मेरिट में उत्कृष्ट विद्यालयों का रहा दबदबा

भोपाल, मध्यप्रदेश : 12वीं के परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर 35 जिले ऐसे रहे जहां उत्कृष्ट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सभी संकाय से मेरिट में स्थान पाया है।
हायर सेकेंडरी परीक्षा की मेरिट में उत्कृष्ट विद्यालयों का रहा दबदबा
हायर सेकेंडरी परीक्षा की मेरिट में उत्कृष्ट विद्यालयों का रहा दबदबाSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर बताया है कि उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यार्थियों का भविष्य बनाने में कोई कसर बकाया नहीं रखी जा रही है। 35 जिले ऐसे रहे जहां उत्कृष्ट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सभी संकाय से मेरिट में स्थान पाया है।

अकेले भोपाल से ही देखे तो हाई स्कूल की तरह हायर सेकेंडरी में भी शिवाजी नगर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नाम रोशन किया है। यहां से 2 छात्र वाणिज्य और कला संकाय से मेरिट में स्थान पाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा सीहोर सिंगरौली भिंड दमोह छतरपुर जबलपुर रतलाम गुना सीधी झाबुआ टीकमगढ़ पन्ना शिवपुर कला सीधी अशोक नगर सहित अन्य जिलों से विद्यार्थियों ने गणित विज्ञान जीव विज्ञान वाणिज्य कला और कृषि जैसे समूहों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेरिट में स्थान हासिल किया है। मंदसौर उत्कृष्ट विद्यालय ने तो पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। यहां से 3 छात्रों ने गणित विज्ञान समूह में टॉप स्थान हासिल किया है। नतीजों से तैयार हुई मेरिट बता रही है कि उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाने में जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं।

मॉडल स्कूल एक बार फिर रहे फिसड्डी :

एक बार फिर मॉडल स्कूलों ने परीक्षा परिणामों में अपनी फजीहत करवाई है। शिक्षा विभाग प्रदेश के हर विकासखंड में मॉडल स्कूलों का संचालन कर रहा है। अशोकनगर को छोड़कर किसी भी जिले के मॉडल स्कूल का विद्यार्थी मेरिट में नहीं दिख रहा है। सबसे चिंताजनक है कि जो माध्यमिक शिक्षा मंडल विद्यार्थियों की परीक्षा करवाता है, उसके स्वयं प्रदेश में 3 स्कूल चल रहे हैं। इनमें से एक भी स्कूल का विद्यार्थी मेरिट में अपना स्थान नहीं पा सका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co