भोपाल में होटल मेरियट के सामने आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब की जप्त

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में रविवार को होटल मेरियट के सामने आबकारी विभाग ने छापा मारा है, जहां से भारी मात्रा में महंगी अवैध शराब जप्त की है।
भोपाल में होटल मेरियट के सामने आबकारी विभाग का छापा
भोपाल में होटल मेरियट के सामने आबकारी विभाग का छापा Syed Dabeer Hussain-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अभी तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही राजधानी में आज यानि रविवार को होटल मेरियट के सामने आबकारी विभाग ने छापा मारा है, जहां से भारी मात्रा में महंगी अवैध शराब जप्त की है।

क्या है पूरी घटना

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के होटल मेरियट के होटल में आई एक गाड़ी से भारी मात्रा में महंगी अवैध शराब जप्त हुई है। जहां छत्तीसगढ़ के नंबर का वाहन में अवैध शराब आई है। बताया जा रहा है, की इस मामले में आबकारी विभाग की टीम दो लोगों को लेकर गई है।

मामले में आगे की कार्रवाई जारी

इस संबंध में बताते चलें कि, मामले में मीडिया से आबकारी विभाग की टीम पूरी जानकारी छुपा रही है तो वहीं पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल मामले को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई और कई तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com