भोपाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ सुपर मार्ट खोलने की दी छूट

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है घटते संक्रमण को देखते हुए राजधानी भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी कर सुपर मार्ट को खोलने की अनुमति दे दी है।
भोपाल में सुपर मार्ट खोलने की दी छूट
भोपाल में सुपर मार्ट खोलने की दी छूटPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, अब प्रदेश के सभी कई जिले रेड जोन से बाहर हो गए हैं। वहीं, कोरोना के कम मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बाद एक जून से अनलॉक शुरू होने से लोगों को राहत मिल गई है, इस बीच लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है।

राजधानी में नियमों के साथ बाजारों को खोलने की दी गई छूट

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में नियमों के साथ बाजारों को खोलने की छूट दी गई है, भोपाल कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शहर के सभी सुपरमार्ट्स को खोलने की अनुमति दी जाती है। शहर में डी मार्ट, ब्राउन बास्केड, वन स्टाप, काबुल, वी मार्ट, बेस्ट प्राइज, विशाल मेगामार्ट, रिलायंस रिटेल, ऑनडोर, आपूर्ती बाजार समेत सुपर मार्केट शामिल हैं।

राजधानी में आज से खुलेंगे सुपर मार्ट

आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमित की संख्या में आ रही कमी के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को भी अनलॉक कर दिया गया है, घटते संक्रमण को देखते हुए राजधानी भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी कर सुपर मार्ट को शुक्रवार से खोलने की अनुमति दे दी है।

कोरोना नियमों का करना होगा पालन :

बता दें कि लंबे समय से कोरोना कर्फ्यू के बाद से यह मार्केट बंद पड़े हैं, अब 1 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी को देखते हुए अब सुपर मार्केट को खोलने की अनुमति दी गई है वही इस आदेश में कहा गया है कि कोरोना नियमों का पालन करना होगा, स्टोर्स में लोगों की भी़ड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी, वहीं स्टोर्स को प्रयास करना होगा कि स्टाफ द्वारा सामान ग्राहकों को बाहर निकाल कर दिया जाए।

बताते चलें कि, प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है, रोजाना कोरोना के नए केसों में कमी देखने को मिल रही है। कल ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना की स्थिति व व्यवस्थाओं की ली बैठक में कहा कि मध्यप्रदेश के 30 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी 1% से कम है तथा 22 जिलों में साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी 1% से 5% तक है कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर से हम सब तीसरी लहर को रोक सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com