मुख्य दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मुख्य दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त मेंDeepika Pal - RE

पुलिस अधिकारी बन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक क्षेत्र से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्त में।

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में सरकारी अधिकारी बन लोगों के साथ ठगी करने के मामलों में बढ़ोत्तरी प्राय: देखी जा रही है इसके चलते ही इंदौर के एक क्षेत्र से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जिसके तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में दंपति की सूझबूझ से बड़ी वारदात होने से टल गई।

क्या है पूरा मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीरवाला चौराहे के पास एक दंपत्ति ने नया दफ्तर खोलकर व्यवसाय शुरू किया था जिसके तहत कुछ दिन बाद ही चार आरोपी दफ्तर में आए और खुद को अलग-अलग विभाग के अधिकारी बताते हुए दस्तावेज दिखाने की मांग करने लगे। उनमें से एक आरोपी ने कार्यालय में अवैध गतिविधि चलने का हवाला देते हुए एक लाख रूपए की मांग की। इसी दौरान दंपत्ति को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले में दंपति ने आरोपियों को टालते हुए कुछ देर रूकने के लिए कहा, वहीं जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वह मौके पर पहुंची दो आरोपियों को धर-दबोचा वही अन्य दो आरोपी फरार हो गए।

आरोपियों से पूछताछ जारी :

वही मामले पर थाना प्रभारी तुकोगंज निर्मल श्रीवास ने बताया कि, दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है, तलाशी के दौरान एक कार जब्त की गई है जिसमें से एक पुलिस की टोपी मिली है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, वे खुद को ऑल इंडिया क्राइम रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन का सदस्य है और इनका बड़ा गिरोह है जो योजनाबद्ध तरीके से नए दफ्तरों को ठगी का निशाना बनाते हैं और दस्तावेज जांच करने के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी करते हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद ही कई मामलों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही फरार दो आरोपियों की तलाशी की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com