परिवार परामर्श संगोष्ठी का आयोजन

सिंगरौली : परिवार परामर्श संगोष्ठी का आयोजन। कामगारों व परिजनों को किया सुरक्षा को लेकर जागरूक।
परिवार परामर्श संगोष्ठी का आयोजन
परिवार परामर्श संगोष्ठी का आयोजन Shashikant kushwaha

राज एक्सप्रेस। निगाही क्षेत्र ने किया फैमिली काउंसिलिंग का आयोजन। कामगारों और उनके परिजनों को किया सुरक्षा के प्रति जागरूक। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र ने शुक्रवार को अपने कामगारों और उनके परिजनों के लिए एक फैमिली काउंसिलिंग (पारिवारिक परामर्श संगोष्ठी) का आयोजन किया। कार्य क्षेत्र और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य स्थापित करने और कामगारों के परिजनों को कामगारों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निगाही खदान के व्यू पाइंट पर आयोजित कार्यक्रम में 15 परिवारों ने भाग लिया।

संगोष्ठी में निगाही क्षेत्र की सुरक्षा एवं बचाव टीम ने कामगारों को तनाव मुक्त रखने के लिए उनके परिजनों से कामगारों के घर से निकलते समय उनका सभी सुरक्षा उपकरण सही से पहनना, उनका हर रोज कम से कम 8 घंटे की नींद लेना, हर सप्ताह एक दिन पूरी तरह से आराम करना, समय से कार्यस्थल पर आना, उन्हें समय से पौष्टिक भोजन देना और नियमित रूप से मेडिकल चेक अप कराना जैसी छोटी-छोटी लेकिन बेहद हम बातें सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

कार्मिक विभाग की टीम ने कामगारों के पारिजनों से अपनी सभी घरेलू जिम्मेदारियों को समय से पूरा कर कामगारों को यथासंभव अतिरिक्त काम से दूर रखकर उन्हें तनाव मुक्त रखने की अपील की, ताकि वे बगैर किसी तनाव के अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें। निगाही क्षेत्र की मेडिकल टीम ने संगोष्ठी में शामिल हुए सभी कामगारों एवं उनके परिजनों की चिकित्सा जांच की और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। कामगारों एवं उनके परिजनों ने अपने कार्य एवं पारिवारिक सामंजस्य से जुड़े अनुभवों को साझा किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co