प्रदेश में बढ़ सकता है बसों का किराया
प्रदेश में बढ़ सकता है बसों का किरायाSyed Dabeer Hussain -RE

Bhopal : प्रदेश में बढ़ सकता है बसों का किराया

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के बस ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल ने डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार से बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है।

हाइलाइट्स :

  • परिवहन मंत्री गोविंद सिंह से मिले प्रदेश के बस ऑपरेटर

  • अपनी मांगों को लेकर सौंपा तीन सूत्री ज्ञापन

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश और प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई की मार से जूझ रही है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में बसों का किराया भी बढ़ सकता है। इससे प्रदेश में बसों से यात्रा करना और महंगा हो सकता है।

प्रदेश के बस ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल ने डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार से बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है। यदि इस मांग पर विचार हुआ और सरकार ने किराया बढ़ाने का निर्णय लिया तो फिर इसका बोझ प्रदेश के यात्रियों को उठाना पड़ेगा। बस ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मंत्रालय में प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की और उन्हें मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि बस ऑपरेटर्स की मांगों के संबंध में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर उनका निराकरण करेंगे। चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव परिवहन एसएन मिश्रा, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन एवं बस आपरेटर्स की ओर से संघ के उपाध्यक्ष फौजदार एवं महामंत्री जेके जैन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

परिवहन मंत्री ने दिया मांगों पर विचार करने का आश्वासन :

संघ द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों, कोरोना काल में बसों का संचालन प्रभावित रहने से बसों का छह माह का टैक्स माफ करने, के फार्म पर नान यूज फेस 100 रुपए करने एवं डीजल की कीमत में निरंतर वृद्धि के कारण किराए में वृद्धि करने का अनुरोध परिवहन मंत्री राजपूत से किया। परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि कोरोना की व्यथा किसी से छिपी नहीं है। हम और आप सभी ने इसको देखा भी है और भोगा भी है। अत: आपकी विवशता को समझते हैं। हम शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी के ध्यान में इसे लाकर निराकरण करेंगे। मंत्री राजपूत ने बस आपरेटर्स की मांगों के संबंध में अपर मुख्य सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराने निर्देश दिए। मंत्री राजपूत ने ऑपरेटर्स से कहा कि बसों के संचालन में आप लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी यात्री बिना मास्क के यात्रा नहीं करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com