कोरोना इफ़ेक्ट: मंडी बंद, व्यापारियों ने लगाए ये आरोप

भोपाल, मध्यप्रदेश : करोंद मंडी में किसानों का हंगामा, किसानों ने लगाए मंडी प्रबंधन पर मन मानी के आरोप।
कोरोना इफ़ेक्ट: मंडी बंद, व्यापारियों ने लगाए ये आरोप
कोरोना इफ़ेक्ट: मंडी बंद, व्यापारियों ने लगाए ये आरोपPriyanka Yadav- RE

हाइलाइट्स :

  • राजधानी भोपाल के करोंद सब्जी मंडी में किसानों का हंगामा

  • बिना सूचना बन्द की खरीद से परेशान किसान

  • फसलें बेचने मंडी पहुंचे 200 से अधिक किसान

  • कोरोना वायरस की वजह से लिया गया फैसला

  • किसानों ने लगाए मंडी प्रबंधन पर मन मानी के आरोप

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में कोरोना वायरस अपना आतंक फैला रहा है। इस वायरस के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस रविवार 22 मार्च 2020 को सभी देश वासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। उन्होंने अपील की इस दौरान सभी लोग जनता कर्फ्यू का सावधानीपूर्वक पालन करें। दूसरी तरफ करोद मंडी में किसानों का हंगामा।

करोद मंडी में किसानों का हंगामा :

मध्यप्रदेश में भोपाल करोद मंडी में किसानों का हंगामा जारी है, आपको बता दें कि फसलें बेचने के लिए 200 से अधिक किसान मंडी पहुंचे हैं। व्यापारियों द्वारा मंडी नहीं खोले जाने से किसानों का हंगामा जारी रही। कोरोना वायरस की वजह से लिया गया फैसला। वही सुबह मंडी बन्द रहने का अनाउंसमेंट किया गया है।

किसानों ने लगाए मंडी प्रबंधन पर मन मानी के आरोप-बिना पूर्व सूचना मंडी बन्द करने से किसानों को परेशानी हो रही है।

किसानों ने मन मानी के लगाए आरोप

आपको बता दे कि 18 मार्च को मध्य प्रदेश के राशन विक्रेताओं के लिये मॉस्क और सैनिटाइजर का उपयोग आवश्यक कर दिया गया था। संचालक खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अविनाश लवानिया द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत राशन दुकानों के विक्रेताओं से कहा गया था कि दुकान नियमित रूप से खोलें और पात्र परिवारों को सतत् रूप से राशन का वितरण करें। दुकान पर अधिक उपभोक्ता एक साथ एकत्रित न हों तथा वे एक-दूसरे से आवश्यक दूरी पर रहें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co