इंदौर में थोड़े केस बढ़े, तो मुख्यमंत्री ने कर दिया सावधान

इंदौर, मध्यप्रदेश : तीसरी लहर की आहट के बीच बुधवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में इंदौर में 9 हजार 185 टेस्ट सैंपल में से 7 मरीज संक्रमित पाए गए।
इंदौर में थोड़े केस बढ़े, तो मुख्यमंत्री ने कर दिया सावधान
इंदौर में थोड़े केस बढ़े, तो मुख्यमंत्री ने कर दिया सावधानRaj Express

इंदौर, मध्यप्रदेश। तीसरी लहर की आहट के बीच बुधवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन में इंदौर में 9 हजार 185 टेस्ट सैंपल में से 7 मरीज संक्रमित पाए गए। अचानक केस बढ़ने से जहां स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार थोड़े परेशान हुए, तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी सतर्क हो गए और तुरंत इंदौर के प्रशासन और जनता को सावधान करते हुए एक ट्वीट किया।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्विट में लिखा कि आज इंदौर जिले में कोविड-19 के 7 पॉजि़टिव केस आये हैं। मैंने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहाँ के नागरिकों से भी मैं विनम्र अनुरोध करता हूँ कि अगर हमने ज़रा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियों को बदलने में देर नहीं लगेगी इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें।

जीरो के करीब पहुंच गया था आंकड़ा :

मार्च 2020 के बाद पहली बार जुलाई-21 के तीसरे सप्ताह में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1 पर आ गया था और उम्मीद की जा रही थी कि डेढ़ वर्ष बाद इंदौर में यह जीरो तक आ जाएगा, लेकिन बुधवार रात को जारी रिपोर्ट में अचानक आंकड़ा 7 पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि जब कोरोना की दूसरी लहर शबाब पर थी, तो यहां आंकड़ा प्रतिदिन 700 के पार पहुंच गया था। बुधवार रात को जारी बुलेटिन के मुताबिक 9 हजार 185 टेस्ट सैंपल में से 7 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 9 हजार 164 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी जिले में कुल 35 मरीज संक्रमित हैं। अब तक जिले में 20 लाख 22 हजार 404 मरीजों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 1 लाख 52 हजार 980 संक्रमित मिले। इनमें से 1 लाख 51 हजार 555 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जबकि 1391 की मौत हो गई। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 99 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं, मृत्य दर जीरो पर बनी हुई है। वर्तमान में केवल 34 पॉजिटिव केस ही शहर में एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मरीजों में गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे। ये वे लोग हैं, जो पहले संक्रमित हो चुके मरीजों के संपर्क में आए हैं।

सर्दी-खांसी के मामले बढ़े :

वर्तमान में शहर में मौसमी बीमारियों के चलते अस्पतालों की ओपीडी, क्लीनिक में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। ज्यादातर मरीज डायरिया, हाथ-पैरों में दर्द के साथ बुखार, सर्दी-खांसी और बुखार के हैं। इसकी चलते आशंका बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में कोविड-19 के केस बढ़ सकते हैं और सावधानी नहीं रखी गई, तो एक बार फिर अस्पतालों में गंभीर मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसमी बीमारियों की चपेट में वर्तमान में सबसे ज्यादा युवा और बच्चे ही आ रहे हैं।

बेफिक्र हो गए लोग, मास्क भी भूले :

वर्तमान में में शहर में एक बार फिर विभिन्न आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जारी किए गए फोटो पर नजर डाली जाए, तो साफ नजर आ रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अब लोगों ने मास्क पहनना भी छोड़ दिया है। नगर निगम और जिला प्रशासन ने भी चलानी कार्रवाई बंद कर दी है। अखबरों में प्रकाशित फोटो को आधार बनाकर यदि जिला प्रशासन और नगर निगम इन आयोजकों पर कार्रवाई करें, तो लोगों में जागरुकता आएगी और संस्थाएं भी आगे से इस प्रकार के आयोजन नहीं करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com