ग्वालियर में भीषण हादसा: गेहूं से भरा लोडिंग वाहन पलटने से 5 की मौत

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में फिर हादसे का एक और ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, ग्वालियर में गेहूं से भरा लोडिंग पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा।
ग्वालियर में भीषण हादसा
ग्वालियर में भीषण हादसाSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। घातक कोरोना महासंकट के बीच भी मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, मध्यप्रदेश में फिर हादसे का एक और ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गेहूं से भरा लोडिंग पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, लोडिंग वाहन पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है।

ग्वालियर के जौरासी में हुआ दर्दनाक हादसा :

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ा हादसा हो गया है, झांसी हाईवे पर जौरासी के पास गेहूं से भरा लोडिंग पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है, बता दें कि मरने वालों में चार एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें दो बच्चे हैं वहीं, इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं।

जानिए कैसे हुआ ये हादसा :

घटना बुधवार सुबह 7 बजे की जौरासी घाटी झांसी रोड हाईवे की है, बता दें कि लोडिंग वाहन में गेहूं के कट्टे भरे हुए थे और उस में लोग भी सवार थे, शिवपुरी जिले के नरवर से गेहूं के कट्टे भरकर ग्वालियर की ओर जा रहा लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में नयागांव ग्वालियर निवासी गोविंद दास साहू पुत्र मोतीराम साहू, सीमा पत्नी लाखन सिंह, सीमा का 12 साल का बेटा कान्हा, 6 साल की बेटी संतोषी, 18 साल की बेटी सपना की मौत हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस :

इस घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही बिलौआ टीआई अनिल सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से तत्काल घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा, वही शवों को दूसरे वाहन में रखकर पीएम के लिए भिजवाया गया।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, इससे पहले हादसे की खबर भिंड से सामने आई है, भिंड में नेशनल हाईवे पर भारद्वाज कोठी के सामने तेज रफ्तार डंपर के चालक ने नगर परिषद की ट्रैक्टर ट्राॅली में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार सात सफाई कर्मचारी घायल हो गए। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- भिंड: डंपर ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में कई सफाईकर्मी घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com