सिंगरौली : भाजपा कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर चलें लात-घूसें

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : जयंत पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है, मामले की विवेचना की जा रही है दोनों पक्षों की शिकायत पर मेडिकल कराकर मामला पंजीबद्ध किया गया है।
भाजपा कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर चलें लात घुसें
भाजपा कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर चलें लात घुसेंShashikant Kushwah

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले में आज दो नेताओं के बीच हुई मारपीट को लेकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और ऐसा हो भी क्यों ना नेताओं में अक्सर तनातनी होती रहती है वह भी बातों तक सीमित रहती है परंतु आज का जो नजारा था वह नजारा हर किसी के लिए आम ना होकर खास था और खास इसलिए था कि सड़क पर हुई इस मारपीट का नजारा आम जनता ने बखूबी देखा।

जानें पूरा मामला :

दोपहर नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के सी डब्ल्यू एस वार्ड 18 में दावा आपत्ति निरीक्षण करने प्रसानिक अमले के लोग पहुचे थे तो वहीं कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह एवं भाजपा नेता देवेश पांडेय के बीच पहले तू तू मैं मैं की शुरूआत हुई और विवाद इतना बढ़ा की हाथापाई और मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई हैं दोनों पक्षों के रिपोर्ट पर जयंत पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।

वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा बनी वजह :

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर देवेश पांडेय अपने पार्टी कार्यकर्ताओं साथियों के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं छंटवाने को लेकर वार्ड के मतदाताओं के आवासों में पहुंचे थे जहां पर पूर्व पार्षद अखिलेश सिंह द्वारा विवाद शुरू कर दिया गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर टूट पड़े तथा मारपीट करने लगे।

पुलिस ने किया मामला दर्ज :

कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह एवं भाजपा नेता देवेश पांडेय के बीच मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष जयंत पुलिस चौकी पहुंचकर एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। जहां पर पुलिस ने धारा 323 294 506 के तहत मामला दर्ज कर घटना की विवेचना में जुटी है। घटना को लेकर तरह तरह का माहौल गर्म है वही दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है।

इनका कहना है :

जयंत पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है, मामले की विवेचना की जा रही है दोनों पक्षों की शिकायत पर मेडिकल कराकर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com