ब्यौहारी : जमीन विवाद को लेकर हुआ संघर्ष, हुए कई घायल

ब्यौहारी, मध्य प्रदेश : भूमि विवाद को लेकर एक ही परिबार के दो गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, गंभीर हालत में घायल अस्पताल में भर्ती। पुलिस कर रही विवेचना।
अस्पताल में भर्ती घायल लोग
अस्पताल में भर्ती घायल लोगAfsar Khan

ब्यौहारी, मध्य प्रदेश। थाना अन्तर्गत ग्राम साखी में जमीनी विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए और अपने-अपने घरों से लाठी, डंडा और टांगी लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत के मरीजों को शहडोल और जबलपुर के लिए रेफर किया। मुख्यालय से लगे गांव साखी के द्विवेदी परिवार के बीच जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो गुटों के बीच लाठी, डंडा और टांगी चलने लगे। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। जिन्हें पुलिस द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा एक घायल को शहडोल और एक को गंभीर हालत में जबलपुर के लिए रेफर किया गया।

ब्यौहारी थाना के ग्राम साखी में दिनांक-03/07/20 को जमीन विबाद को लेकर पारिवारिक सदस्यों के बीच हुआ खूनी संघर्ष! बृजेश द्विवेदी के सिर में लगे एक दर्जन से अधिक टांके. जबलपुर में गम्भीर हालत में हैं भर्ती ! राजेश द्विवेदी पिता ददन द्विवेदी रजनीश रामदर्शन ब्रजेश द्विवेदी व चन्द्रप्रकाश द्विवेदी संतोष अभिषेक चन्द्रभान द्विवेदी के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट! जिसमें दोनो गुटों की महिलाऐं और पुरुष हुए घायल। दोनो पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला :

राजेश द्विवेदी साखी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्र-443/20 की धारा- 294, 323, 324, 506, 147, 148, 149 ताहि. के तहत मामला कायम कर विबेचना कर रही है।

राजेश कुमार द्विवेदी पिता ददन द्विवेदी ने अपनी रिपोर्ट में यह लेख किया है कि मेरे पारिवारिक सदस्य चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ पारिवारिक जमीनी विवाद है और मामला तहसील न्यायालय में चल रहा है। दिनांक-03 जुलाई 2020 को करीब 3:30 बजे जब मैं अपने भाई रजनीश रामदर्शन और बृजेश द्विवेदी के साथ गांव के मतहा तालाब देवी मंदिर के पास स्थित अपने खेत को जोत रहा था। तभी चंद्रप्रकाश द्विवेदी संतोष द्विवेदी और चंद्रभान द्विवेदी आकर मुझे खेत जोतने से मना करने लगे। जिसके बाद अभिषेक द्विवेदी फौजी अखिलेश विपुल सुषमा द्विवेदी आदि लोग घर से टांगी, डंडा लेकर मौके पर आ गए और फिर सभी लोग मिलकर हमारे साथ मां बहन की गाली देते हुए टांगी, डंडा से मारपीट करने लगे। हल्ला गुहार सुनकर मेरी चाची मुन्नी द्विवेदी व मानवती द्विवेदी चाचा शंकर दयाल व दुर्गेश द्विवेदी बीच-बचाव करने आए तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में मेरे सिर के दाहिने कान के ऊपर व पीठ पर चोट लगी रामदर्शन के सिर में कमर में और पीठ में तथा रजनीश द्विवेदी के माथे गले व कमर में चोट लगी है दुर्गेश के पैर और सर में तथा चाची मुन्नी व मानवती के माथे हाथ में चोट लगी वहीं बृजेश द्विवेदी के सिर पर टांगी से गंभीर चोट आई जिसके सर में एक दर्जन से ऊपर टांके लगाये गये हैं। जो आज भी गंभीर हालत में जबलपुर हास्पिटल में भर्ती है। मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों को भी थोडी-बहुत चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दोनों पक्षो की ओर से दर्ज कर विवेचना कर रही है।

इनका कहना है :

मामला भूमि विवाद से संबंधित है, दोनों पक्षों की तरफ से मामला कायम कर विवेचना की जा रही है।

अनिल पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com