अशोकनगर : आखिरकार एक-साथ नजर आए सिंधिया और केपी यादव

अशोकनगर, मध्य प्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद यह पहला अवसर है, जब सिंधिया और केपी यादव एक साथ एक कार्यक्रम में आमने-सामने हुए। हालांकि यह संग भी ऑनलाइन ही था।
एक-साथ नजर आए सिंधिया और केपी यादव
एक-साथ नजर आए सिंधिया और केपी यादवRaj Express

अशोकनगर, मध्य प्रदेश। मुंगावली विधानसभा की वर्चुअल रैली में स्थानीय सांसद केपी यादव के शामिल ना होने एवं मंगलवार को होने वाली रैली को लेकर किए गए प्रचार-प्रसार की सामग्री से उनका नाम नदारद होने के मामले ने तूल पकड़ा तो मंगलवार को अशोकनगर की वर्चुअल रैली में सांसद यादव भी जुड़ गए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद यह पहला अवसर है, जब सिंधिया और केपी यादव एक साथ एक कार्यक्रम में आए या आमने सामने हुए। हालांकि यह संग भी ऑनलाइन ही था। रैली के दौरान न केवल दोनों ने एक दूसरे को संबोधित किया बल्कि पुराने संबंध याद किए और एक दूसरे के कामों को भी सराहा।

अशोकनगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मंगलवार को कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों के लिए पार्टी की तरफ से एक ऑनलाइन वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्षेत्रीय सांसद डॉ केपी यादव ,भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी एवं पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी सहित कई दूसरे लोग शामिल हुए।

यूं तो इस रैली में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का मामला था। मगर इस रैली में ज्यादा महत्व राज्यसभा सांसद सिंधिया एवं क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव का एक साथ होना सबसे बड़ा विषय रहा। सिंधिया ने यादव को संबोधित करते हुए कहा वह लंबे समय से इनके साथ काम करते रहे हैं, साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान सांसद यादव के द्वारा किए गए काम को भी सराहा। सांसद यादव ने भी सिंधिया के साथ अपने पुराने संबंधों को याद किया और कहा कि लंबे समय तक उनके साथ काम करने का अनुभव रहा है। सांसद यादव ने कहा कि आगे भी सिंधिया के मार्गदर्शन उनके साथ अच्छे काम करते रहेंगे। करीब ढाई वर्ष पहले मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के दौरान सिंधिया से नाराज होकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए केपी यादव एवं सिंधिया पहली बार मंगलवार को आमने सामने हुए । बता दें मुंगावली विधानसभा उपचुनाव एवं लोकसभा चुनाव की जीत हार के बाद सिंधिया एवं यादव के बीच तल्खियां बढ़ गई थीं, कई बार मंचों से भी खुलेआम दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com