शिक्षा विभाग में बीआरसी का पद हुआ कलंक

गुना जिले के आरोन में बीआरसी के पद पर पदस्थ मनोहर सिलावट के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया, शिक्षा विभाग में मची खलबली।
दुष्कर्म का मामला
दुष्कर्म का मामला Priyanka Yadav- RE

राज एक्सप्रेस। गुना जिले के आरोन में बीआरसी के पद पर पदस्थ मनोहर सिलावट के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पदस्थ बीआरसी पर बलात्कार की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज होने के बाद से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई, 4 साल तक एक महिला के साथ अनैतिक संबंध बनाने के बाद बुधवार की शाम धारा 376 और 506 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत मामला हुआ दर्ज पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

मनोहर सिलावट जो कि, आरोन में 2 वर्षों से पदस्थ हैं उनका परिवार गुना के श्री राम कॉलोनी में रहता है वही जिस महिला ने मनोहर सिलावट पर आरोप लगाए हैं। वह ग्वालियर की रहने वाली है। महिला ने सिटी कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई की मनोहर सिलावट पुत्र सुखलाल सिलावट जो बजरंगगढ़ में रहते थे उनके बच्चे नहीं होते थे। जिसके चलते 2001 में महिला को उसके पति की मौत के बाद बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर बजरंगढ़ ले गए, बजरंगढ़ में महिला के साथ इन 4 सालों में कई बार यौन शोषण किया गया जिससे महिला गर्भवती हो गई महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया।

महिला ने कई बार इस बात की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन हर बार मनोहर उसे डरा धमकाकर शिकायत दर्ज कराने जाने नहीं देता था। 4 साल तक मनोहर के साथ रहने के बाद आखिरकार महिला ने बहाने से अपने घर ग्वालियर जाने की बात कही, ग्वालियर में भी अक्सर मनोहर उसके साथ यौन शोषण करने पहुंच जाता था। इस पूरे मामले की शिकायत महिला ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई।

शिक्षा विभाग की साख का सवाल

सूत्र बताते हैं कि, बीआरसी पद पर पदस्थ मनोहर सिलावट के ऊपर मामला दर्ज हो जाने से जिले भर के छात्रावास और हॉस्टल में असुरक्षा की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं जो बच्चे इन छात्रावासों में रह रहे हैं उनके अभिभावकों को भी डर बना हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com