बीना:सब इंजीनियर से धक्का-मुक्की एवं अभद्रता करने पर FIR दर्ज

बीना, मध्यप्रदेश: सब इंजीनियर शिवराम साहू की किसी बात को लेकर बहस हो गई और बहस होते-होते बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। मामले में पार्षद श्रीमती सुनीता राय एवं उनके पति बलराम राय पर मामला दर्ज है।
सब इंजीनियर से धक्का-मुक्की एवं अभद्रता करने पर FIR दर्ज
सब इंजीनियर से धक्का-मुक्की एवं अभद्रता करने पर FIR दर्जRajesh Jain

हाइलाइट्स :

  • साधारण सभा की बैठक में सब इंजीनियर से धक्का-मुक्की
  • महिला पार्षद एवं उनके पति भाजपा नेता पर एफ आई आर दर्ज
  • घटना को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों में देखा गया आक्रोश

राज एक्सप्रेस। बीना के नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक के बाद वीर सावरकर वार्ड की निर्दलीय पार्षद श्रीमती सुनीता राय और सब इंजीनियर शिवराम साहू की किसी बात को लेकर बहस हो गई और और बहस इतनी बढ़ गयी कि, बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।

क्या है मामला :

गौरतलब है कि, यह मामला पिछले महीने का है, जब बीना की नगर पालिका में साधारण सभा की बैठक रखी गई थी, जिसमें सब इंजीनियर आकांक्षा मिश्रा और शिव राम साहू की कार्यप्रणाली को देखते हुए, उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया था। निलंबन प्रस्ताव पार्षदों द्वारा वोटिंग से 7 के मुकाबले 12 मतों से गिर गया। जिस पर सुनीता राय पार्षद और उनके पति बलराम राय भड़क गए। इंजीनियर, शिवराम साहू को धकेलते हुए सीढ़ियों से उतारते हुए नीचे ले गए। दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं चलती रही। वहीं सीएमओ पूरन सिंह बुंदेला ने दोनों पक्षों को अपने कक्ष में बुलाया और मध्यस्थता कराई।

किया गया मामला दर्ज :

अगले दिन घटना को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों में आक्रोश देखा गया और कर्मचारी यूनियन के सभी सदस्य बीना थाने पहुंचे और आवेदन देकर पार्षद और उनके पति पर मामला दर्ज करने की मांग की। मामले में विधायक महेश राय भी सब इंजीनियर शिव राम साहू के साथ खड़े नजर आए। काफी मशक्कत के बाद बीना पुलिस ने पार्षद श्रीमती सुनीता राय एवं उनके पति भाजपा नेता बलराम राय पर मामला दर्ज कर लिया है।

एसडीओपी ग्रुप से चौहान का कहना :

इस मामले में एसडीओपी ग्रुप से चौहान का कहना है कि, विवेचना के बाद शासकीय कार्य में बाधा का मामला भी दर्ज किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com