टेन्डर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एनसीएल कर्मी पर एफआईआर दर्ज
टेन्डर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एनसीएल कर्मी पर एफआईआर दर्जShashikant Kushwaha

टेन्डर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एनसीएल कर्मी पर एफआईआर दर्ज

सिंगरौली, मध्य प्रदेश: एनसीएल कर्मी पर टेन्डर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। टेंडर के नाम पर हमेशा से पैसे का खेल खेला जाता रहा है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया है जिसमें की एक सरकारी कर्मचारी के द्वारा टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप लगा है और संबंधित मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला सामने आने के बाद कंपनी की साख पर बट्टा लग रहा है।

क्या है मामला :

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रहने वाले व्यवसायी ने गाजीपुर के करण्डा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है शिकायत के अनुसार एन सी एल के दूधिचुआ परियोजना में कार्यरत एन सी एल कर्मी दिलीप कुमार श्रीवास्तव जो कि बतौर सीनियर क्लर्क के पद पर पदस्थ हैं इन पर आरोप है कि टेंडर दिलाने के नाम पर गाजीपुर के रहने वाले व्यवसायी से 7लाख 1000रुपये की ठगी की है और टेंडर प्रक्रिया में टेंडर किसी अन्य को दिला दिया।

मामले में आरोप पत्र हुआ दाखिल :

गाजीपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष आरोप पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है। जिसमें की एन सी एल कर्मी दिलीप कुमार श्रीवास्तव व उनके पुत्र राजा श्रीवास्तव और अन्य पर आपराधिक मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

इन धाराओं में हुआ मामला पंजीबद्ध :

आपराधिक मामले की अगर बात करें तो संबंधित व्यक्तियों पर धारा 419, 420, 504, 506 अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत 3(1)(द) , 3(1)(ध) के तहत मामला पंजीबद्ध है।

सम्मन हुआ जारी :

संबंधित मामले में पुलिस के द्वारा न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र दाखिल करने के बाद से अभियुक्तों के खिलाफ सम्मन जारी हो चुका है।

एनसीएल के विजिलेंस में भी हो चुकी है शिकायत :

संबंधित मामले को लेकर पीड़ित व्यवसाई के द्वारा एनसीएल के बड़े अधिकारियों से लेकर विजिलेंस विभाग तक में लिखित रूप से अपनी शिकायत कर दी गई है

बरहाल पीड़ित के द्वारा संबंधित मामले की शिकायत एनसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से की जा चुकी है जिस पर एनसीएल की तरफ से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। संबंधित मामले को व्यक्तिगत मामला बताकर एनसीएल ने मामले से पल्ला झाड़ लिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com