होम क़्वारन्टाइन के दौरान कार्य पर जाना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में बाहर से आये हुए व्यक्ति स्वास्थ्य टीम के द्वारा दिये गये परामर्श का करें पालन- कलेक्टर
होम क़्वारन्टाइन के दौरान कार्य पर जाना पड़ा महंगा
होम क़्वारन्टाइन के दौरान कार्य पर जाना पड़ा महंगाShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस COVID-19 स्वास्थ्य टीम सिंगरौली द्वारा दिये गये परामर्श एवं निर्देशों को छुपाने के कारण के.पी.सिंह, एनसीएल कर्मी दुद्धीचुआ प्रोजेक्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है। विदित हो कि सम्बंधित कर्मी जिले के बाहर से आये हुए थे। इन्हें स्वास्थ्य टीम के द्वारा अपने आवास में ही रहने का निर्देश चेकअप उपरांत दिया गया था। इसके बावजूद भी सम्बंधित कर्मी के द्वारा पालन न करते हुए मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा था।

जिला प्रशासन के निर्देश पर एफ आई आर : स्वास्थ्य टीम के द्वारा अपने आवास में ही रहने का निर्देश के बावजूद कार्य पर जाने की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन के निर्देशानुसार धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। प्रशासन के द्वारा सभी परियोजना प्रमुखों को आदेशित किया गया है कि अपने कर्मियों को जो निकट में बाहर से यात्रा करके आये हैं, उनको होम क्वारन्टाइन रखना सुनिष्चित करें। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जावेगी।

जिला प्रशासन ने की लोगों से अपील : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु एवं जिले में धारा 144 तथा जिला लाॅक डाउन के तहत नियमों का पालन करने के साथ-साथ अन्य प्रदेषों से जिले में आये हुए व्यक्तियों के लिए कलेक्टर श्री के.व्ही.एस.चौधरी के द्वारा यह अपील की गयी है कि एक अच्छे नागरिक होने की नाते अपने जिले में आते ही अपना चेकअप करायें तथा स्वास्थ्य टीम के द्वारा जो भी परामर्श दिया गया है, उसका शत प्रतिशत पालन करें। अपने घरों में ही रहें। कोई भी तकलीफ होती है तो जिले में स्थापित कंट्रोल रूम नम्बर 7587981392, 7587981396 पर अवगत करावें। स्वास्थ्य टीम आपके घर पहुंचेगी।

किसी भी हालत में डाॅक्टर के परामर्श का उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही से बचने के लिए नियमों का पालन करें एवं संकट की घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

पीआरओ जिला-सिंगरौली

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com