
जबलपुर, मध्य प्रदेश। गर्मी की तेज उमस के बीच आग की घटनाओं ने तहलका मचा रखा है, अब बीती रात मध्य प्रदेश के जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग की घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ट्रेन के जनरेटर बोगी में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, मध्य प्रदेश के जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जब समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही ट्रेन के जनरेटर बोगी में अचानक से आग लग गई, आग लगने के बाद यात्रियों में घबराहट बढ़ गई और सभी लोग ट्रेन से निकलकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए। इस दौरान जैसे ही आग की घटना के बारे में भनक मिलते ही रेलवे स्टेशन स्टाफ और दमकल अमले व रेलवे कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में लगी आग को बुझाने के लिए रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन के शीशे तोड़ने पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, ''समस्तीपुर से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन के जनरेटर बोगी में जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म में पहुंचने के पहले ही आग की लपटे नजर आने लगी थी, जिसकी जानकारी तत्काल गार्ड को दी गई और फिर रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर लगते ही ट्रेन के जनरेटर बोगी में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई।''
3 घंटे लेट हुई ट्रेेन :
लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही ट्रेन में आग की घटना के कारण यह ट्रेन करीब 3 घंटे लेट हो गई है। आग को बुझाने के साथ ही जिस जनरेटर बोगी में आग लगी थी, उसे हटाकर दूसरी बोगी लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया है। हालांकि, गनीमत की बात तो यह है कि, ट्रेन में आग की इस घटना से कोई जनहानी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि, ट्रेन में आग गर्मी के कारण लगी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।