खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

खंडवा, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में आग लग गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समेत दमकल अमला मौके पर पंहुचा।
खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में लगी आग
खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में लगी आगSocial Media

हाइलाइट्स

  • ये घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की है

  • खंडवा जिले के सोलर प्लांट में भीषण आग लग गई हैं

  • घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

खंडवा, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में भीषण आग लग गई। बता दें, शनिवार सुबह खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में आग लग गई, आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

घटना खंडवा शहर से दूर ग्राम अमलपुरा के पास की :

ये घटना खंडवा शहर से दूर ग्राम अमलपुरा के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक अमलपुरा के पास निर्माणाधीन सोलर प्लांट में आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समेत दमकल अमला मौके पर पहुँच गया है, दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सोलर प्लांट में लगी आग
सोलर प्लांट में लगी आगSocial Media

खबर मिली है कि, अमलपुरा के पास कनवानी गांव में ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर प्लांट का काम कराया जा रहा है। यहां करीब 200 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट बन रहा है, इसकी सामग्री बड़ी मात्रा में रखी हुई थी। इस बीच आज सोलर प्लांट में भीषण आग लग गई। बड़े बाक्स में बंद सामग्री में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इन दिनों सबसे ज्‍यादा हादसे और आग की घटनाएं मचा रही हैं तहलका :

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार बड़े-बड़े हादसे और दुर्घटना होने की खबरें भी सामने आ रही हैं और सबसे ज्‍यादा आग की घटना जबरदस्‍त ही तहलका मचा रही हैं, क्‍योंकि आए दिन आगजनी की खबरें सुनने को मिल ही रही हैं। इससे पहले भी ऐसी कई खबर सामने आ चुकी हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- जबलपुर में आग का कहर: खेतों में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर हुई राख

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com