जबलपुर में आग का कहर
जबलपुर में आग का कहरSocial Media

जबलपुर में आग का कहर: खेतों में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर हुई राख

जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर में तीन जगहों पर भीषण आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है, रोते-बिलखते रहे किसान।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में रोजाना किसी न किसी जिले से भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आग लगने की घटना का मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, बता दें कि जबलपुर में तीन जगहों पर भीषण आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।

जिले के तीन जगहों पर लगी आग :

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के तीन स्थानों पर भीषण आग लग गई है, तमाम मशक्कत के बाद भी किसान अपनी फसल जलने से नहीं बचा सका। जिले के चरगवां, बेलखेड़ा में तीन स्थानों पर आग की लपटों में 70 एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई। गेहूं की तैयार फसल को जलते देखकर किसान रोते, बिलखते रह गए।

  1. जबलपुर-चरगवां रोड स्थित गांव के एक खेत में लगी आग : जबलपुर-चरगवां रोड स्थित जमुनिया हार गांव में आग लगने से मनीष, विनोद, अनिता, वृंदावन और कोटवार की गेहूं की फसल देखते ही देखते राख हो गई। इस घटना में 40 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल राख।

  2. बेलखेड़ा के मातनपुर गांव के एक खेत में लगी आग : जिले में बेलखेड़ा के मातनपुर गांव निवासी शिवकुमार सिंह की 20 एकड़ गेहूं की फसल भी इसी तरह खाक हो गई।

  3. बेलखेड़ा के केवलारी गांव में 10 एकड़ फसल राख : बेलखेड़ा के केवलारी गांव के नीरज शुक्ला सहित कन्हैया रजक, भीकम रजक, पुरुषोत्तम रजक, रामू की लगभग 10 एकड़ गेहूं की फसल जल गई।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने किया जाम :

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जबलपुर-चरगवां रोड जाम कर दिया, उनकी मांग है कि, हर साल उनकी पसीने की कमाई यूं ही आग की भेंट चढ़ जाती है। फसल कटाई के समय एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी चरगवां में खड़ा करने की मांग उनकी प्रशासन अनसुनी करता रहा है। वहीं, जाम की खबर मिलते ही ट्रेनी आईपीएस सीएसपी, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी पहुंचे और ग्रामीणों से बात की, शासन से आर्थिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें

बताते चलें कि, कोरोना संकट के बीच इससे पहले भी आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- किसान की मेहनत पर आग की मार, 6 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई राख

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com