शहडोल: कपड़े की दुकान में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

शहडोल जिले के ब्यौहारी में हुई घटना, रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग बनसुकली चौराहा के समीप होलसेल कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
कपड़े की दुकान में लगी आग
कपड़े की दुकान में लगी आगSocial Media

राज एक्सप्रेस। शहडोल जिले के ब्यौहारी में हुई घटना, रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग बनसुकली चौराहा के समीप होलसेल कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से करोड़ों का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जिले के बनसुकली चौराहा के समीप गणेश वस्त्रालय व भारत होजरी के नाम से तीन मंजिला कपड़ों की इमारत में कपड़ा, पन्नी, तिरपाल आदि लगभग 20 ट्रक से अधिक का माल था, जो करोड़ों का बताया जा रहा है।

इस भवन की दूसरी मंजिल से निकल रहे धुएं की जानकारी लगते ही लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि, उस पर काबू पाने के लिए स्थानीय प्रशासन सहित आम नागरिकों को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। नगर परिषद कार्यालय से महज सौ कदम की दूरी पर संचालित गणेश वस्त्रालय में धुंआ निकलते लोगों ने लगभग 11 बजे देखा लेकिन जल्द ही पूरे कमरों में रखे कपड़ों के बंडलों में आग फैलती गई और धीरे-धीरे आग ने भयानक रूप ले लिया। इस आग में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अन्य जगहों से आई फायर ब्रिगेड

आग पर काबू पाने के लिए ब्यौहारी नगर परिषद की फायर बिग्रेड गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं होता देख बाणसागर, जयसिंहनगर, मझौली, शहडोल और धनपुरी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई। आग को बुझाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ही ब्यौहारी जयसिंहनगर और बाणसागर के परिषद कर्मचारी सफाई कर्मी तथा स्थानीय लोगों सहित प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आग बुझाने में आसपास के लोग भी जुटे रहे

वहीं आग पर काबू पाने में बनसुकली चौराहे के आसपास रहने वाले मुस्लिम युवा अपना त्यौहार छोड़ पूरा समय आग बुझाने में भिड़े रहे। आग बुझाने में की गई कड़ी मशक्कत के बाद शाम तक आग पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co