गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लाखों का नुकसान

गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्नीचर के एक गोदाम में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि बरसते पानी का भी उस पर असर नहीं हुआ। काफी दूर तक आग की लपटें और धुआं नजर आता रहा।
गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लाखों का नुकसान
गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लाखों का नुकसानSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश।भारत में अब भले ही कोरोना के मामले खत्म होते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच देशभर से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले साल लगातार अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती रही है। जिसमे कई लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा। वहीं, अब इस साल भी यह सिलसिला जारी है। इनमें कई खबरें तो आग लगने से जुड़ी होती हैं। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा के पास एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है।

फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग :

दरअसल, देशभर में कई जगहों से आग लगने की खबरे सामने आ रही है। वहीं, अब गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्नीचर के एक गोदाम में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि, बरसते पानी का भी उस पर असर नहीं हुआ। काफी दूर तक आग की लपटें और धुआं नजर आता रहा। सूचना मिलते ही शहर के विभिन्न इलाकों से नगर निगम की दो दर्जन से भी अधिक दमकल आग बुझाने मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन करीब एक घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस के अनुसार :

पुलिस के अनुसार, ये घटना रात करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फर्नीचर के गोदाम से आग की लपटें और गहरा काला धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। रात के अंधेरे और बारिश की वजह से होने वाली कीचड़ के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गोदाम के अंदर प्रवेश करने के लिए भी पुलिस दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए कुछ हिस्सा तोड़कर जगह बनानी पड़ी। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co