इंदौर: आगजनी ने मचाया तहलका, कासानी परिसर में स्थित गोडाउन में लगी भीषण आग
इंदौर, मध्यप्रदेश। महामारी कोरोना जैसे संकटकाल में प्रदेश में कुछ न कुछ घटना सामने आ ही रही हैं, अब फिर भयानक आग ने मचाया तहलका! हाल में ही एक और ऐसा ही ताजा मामला प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के लोहामंडी स्थित शंकरबाग के कासानी परिसर में एक गोडाउन में देर रात को अचानक आग लग गई, आग की घटना से अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
जानिए पूरी खबर :
आग का ताजा मामला इंदौर से सामने आया है, जानकारी के मुताबिक कासानी परिसर में एक गोडाउन में अचानक आग लग लगने से हड़कंप मच गया, बता दें कि यह भीषण आग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने पास के एक और गोडाउन को भी अपनी चपेट में ले लिया, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, जानकारी अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने गोडाउन मालिकों को इस मामले की जानकारी देकर मौके पर बुलाया।
25 टैंकर की मदद से फायर टीम ने पाया आग पर काबू :
बताया जा रहा है इंदौर के लोहामंडी स्थित शंकरबाग के कासानी परिसर में चार से पांच अगल-अलग गोडाउन हैं, इनमें से प्लास्टिक के दाने, प्लायवुड व बारदान के गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग को बुझाए जाने का काम देर रात तक किया गया, फायर टीम के अनुसार पाइप में आग पकड़ने से इसने तेजी से फैलना शुरू किया था। करीब 25 टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, आग में बड़ी आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।