इधर सियासी उठापटक,उधर वरिष्ठ नेत्री के घर में आगजनी-हादसा या साजिश

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : सियासी घटनाक्रमों के बीच अब एक और इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जानें...
इधर सियासी उठापटक,उधर वरिष्ठ नेत्री के घर में आग-सिर्फ संयोग या...
इधर सियासी उठापटक,उधर वरिष्ठ नेत्री के घर में आग-सिर्फ संयोग या...Priyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां सियासी बवाल और कोरोना वायरस की खबरें तेजी से सुर्खियों में बनी हुई हैं वहीं प्रदेश के सियासी घटनाक्रमों के बीच अब एक और इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के सरकारी बंगले में आग लगने की खबर से सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरी घटना :

मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर इमरती देवी के सरकारी बंगले के गैराज पर आग लगाने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची और आग को काबू में लाया गया। आगजनी की वजह अज्ञात बताई जा रही है। बता दें कि इमरती देवी का सरकारी बंगला झांसी रोड पर है।

दमकल अमले ने पाया आग पर काबू :

बता दें कि मंत्री इमरती देवी के यहाँ ये आग झांसी रोड पर स्थित सरकारी बंगले के गैराज में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

मंत्री इमरती देवी इन दिनों बेंगलुरु में हैं :

आपको बता दें कि इमरती देवी लगतार कांग्रेस के विरोध में बयानबाजी करती हुई नज़र आ रही हैं। सिंधिया के समर्थन में मंत्री इमरती देवी इन दिनों बेंगलुरु में हैं वहां सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड और कुछ कर्मचारी मौजूद हैं जो बंगले की देखरेख करते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com