11वीं एनसीएल अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) बीना क्षेत्र में प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन।
11वीं एनसीएल अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन
11वीं एनसीएल अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजनShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) बीना क्षेत्र में प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपनी के कोयला क्षेत्रों व इकाइयों की 50 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) गुणाधर पाण्डेय ने किया । समारोह को संबोधित करते हुए पाण्डेय ने कहा कि, इस प्रतियोगिता का अपना अलग ही महत्व है, इससे फर्स्ट एड का प्रशिक्षण लिए हुए प्रतिभागी समय पर आपदा से निपटने में सक्षम होते हैं।

50 टीमों ने लिया हिस्सा :

बता दें कि, प्रतियोगिता में 50 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों को टीम ‘ए’ (अधिकारी एवं ओवरमैन व ऊपर के कर्मचारी), टीम ‘बी’ (ओवरमैन से नीचे के कर्मचारी), टीम ‘सी’ (महिला कर्मचारी), टीम ‘डी’(संविदा कर्मचारी) एवं टीम ‘ई’ (स्कूली बच्चों की टीम) इन पांच श्रेणियों में बांटा गया था।

50 टीमों ने लिया हिस्सा
50 टीमों ने लिया हिस्साShashikant Kushwaha

प्राथमिक उपचार एक महत्वपूर्ण गुण है :

बता दें कि समापन समारोह में निदेशक (कार्मिक व वित्त) नाग नाथ ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समापन समारोह में जेसीसी सदस्य अशोक दुबे, वरिष्ठ श्रमिक संघ प्रतिनिधि अरूण दुबे, सीएमओएआई के सचिव श्री सर्वेश सिंह सभी क्षेत्रों व मुख्यालय के महाप्रबंधकगण बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठाकुर ने कहा कि प्राथमिक उपचार एक महत्वपूर्ण गुण है, जिसकी बदौलत हम दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा सुरक्षा एनसीएल के लिए सर्वोपरि है इसके लिए प्रबंधन हमेशा तत्पर है।

सफल आयोजन के लिए एनसीएल प्रबंधन को दी बधाई :

एनसीएल के जेसीसी के सदस्य श्री अशोक दुबे व वरिष्ठ श्रमिक संघ प्रतिनिधि अरूण दुबे ने प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एनसीएल प्रबंधन को बधाई दी और इससे जुड़े कुछ सुझाव प्रबंधन के समक्ष रखे। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआई) एनसीएल के सचिव सर्वेश सिंह ने विजेता टीमों को बधाई दी और अन्य टीमों को आने वाले समय में उम्दा प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सीएमओएआई की ओर से प्रतियोगिता से जुड़े सुझाव भी प्रबंधन को दिए। सभी सुझावों पर शीर्ष प्रबंधन ने आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। एनसीएल के मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) श्री एस के भोवाल ने प्रतियोगिता की प्रतिवेदन (रिपोर्ट) पेश की।

अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार का वितरण :

प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अलग-अलग श्रेणियों में प्राथमिक उपचार से जुड़े वाइवा एवं एप्लिकेशन, स्ट्रेचर ड्रिल, व्यक्तिगत पुरस्कार और ओवरऑल पुरस्कार दिए गए। ओवरआल प्रतियोगिता में टीम ‘ए’ की श्रेणी में कृष्णशिला, टीम ‘बी’ की श्रेणी में बीना, टीम ‘डी’ की श्रेणी में निगाही तथा टीम ‘ई’ की श्रेणी में बीना ने पहला स्थान हासिल किया। समापन समारोह में बीना क्षेत्र की टीम ने एक स्ट्रेचर ड्रिल का प्रदर्शन भी किया ।

विशेष देखरेख में हुआ आयोजन :

एनसीएल की मेडिकल टीम तथा सुरक्षा एवं बचाव विभाग की टीम की विशेष देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बीना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेन्द्र राय ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और बीना के परियोजना आधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम आयोजन एवं संयोजन में टीम बीना की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com