पन्ना जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव

पन्ना में मिला कोरोना का पहला मरीज़, 30 अप्रैल को मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, युवक को 30 अप्रैल से बनौली क्वारिंटाईन सेंटर में रखा गया था।
पन्ना जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव
पन्ना जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिवDabeer-RE

राजएक्सप्रेस। पन्ना जिले में बाहर से लोगों का आना जारी है, ऐसे में संभावना जताई जा रही थी, कि पन्ना में भी कोरोना के मामले आ सकते हैं। आज जिले में पहले कोरोना मामले की पुष्टी हुई। ग्रीन जोन में बने पन्ना में अभी तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला था। लेकिन देर शाम जब प्रशासन को संदिग्ध लोगों के जांच सेंपलों की रिर्पोट मिली तो सब दंग रह गये। आज रिर्पोट में एक व्यक्ति की रिर्पोट पाजिटिव पाई गई।

इसके बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल के तिवारी ने संदिग्ध व्यक्ति को क्वारिंटाईन सेंटर से अस्पताल शिफ्ट कराने के लिए दल बल के साथ क्वारिंटाईन सेंटर बनौली के लिए रवाना हुआ। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति मूल रूप से अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम का रहने वाला है। जो 30 अप्रैल को मुंबई से लौटकर आया था। जीके बाद उसे सिमरिया में रोक कर क्वारिंटाईन किया गया था। जहां उसका सेंपल भी लिया गया था।

उक्त व्यक्ति को बनौली के क्वारिंटाईन सेंटर में रखा गया था। जहां से आज उसे अस्पताल में उपचार हेतु शिफ्ट करने की कवायद की गई है। जिसके लिए प्रशासनिक अमला बनौली पहुंच चुका था। बीएमओ पवई डा. ओम हरि शर्मा ने बताया कि क्वारिंटाईन व्यक्ति की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। प्रशासनिक अधिकारी और सीएमएचओ मौके पर पहुंच रहे हैं। इसके बाद ही उक्त संबंध में अधिक जानकारी दी जा सकती है।

पन्ना में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद से जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। जहां लोग ग्रीन जोन में होने के कारण और अधिक रियायत मिलने की उम्मीद लगा रहे थे, वहीं इस मामले के सामने आने के बाद लोगों में हड़कम्प देखा गया।

जिले के बनौली छात्रावास क्वारिंटाईन सेंटर में रोके गये युवक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है जिसके ईलाज की व्यवस्था की जा रही है।

डॉ. एल. के. तिवारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी पन्ना।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com