मध्यप्रदेश पानी-पानी, बाढ़ से बिगड़े हालात, कमलनाथ ने जताई चिंता- कही ये बात

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताई चिंता-कहा मध्यप्रदेश के कई बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में आपदा को बाद राहत व बचाव के कार्य में तेज़ी लाई जाए।
कमलनाथ ने जताई चिंता- कही ये बात
कमलनाथ ने जताई चिंता- कही ये बातSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश । कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण कई ज़िलों में बाढ़ के हालात बन गये हैं। ऐसी स्थिति देख मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जाहिर की चिंता, कहा मुख्यमंत्री शिवराज जी बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौर कर स्थिति का जायजा लिया है वहीं मध्यप्रदेश में प्रभावित इलाक़ों में आपदा, राहत व बचाव के कार्य में और तेज़ी लाए।

बता दें कि प्रदेश में अतिवर्षा का दौर जारी है। प्रदेश के 12 से अधिक ज़िले व 400 से अधिक गाँव बाढ़ की चपेट में हैं। नदियाँ उफान पर हैं। बाढ़ ने प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित किया है। लोगों का भारी नुक़सान हुआ है। कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की है और उनसे निवेदन किया है कि प्रभावित इलाक़ों में आपदा, राहत व बचाव के कार्य में तेज़ी लायी जावे। डूब प्रभावित व निचले बसे इलाक़ों में में विशेष ध्यान दिया जावे, जिससे कोई जनहानि ना हो।बाढ़ में फँसे लोगों को लोगों को तेज़ी से निकाला जावे।

आगे कहा है कि प्रभावित लोगों के रहने, खाने- पीने की समुचित व्यवस्था की जावे। पूरा प्रदेश, हम सभी, संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं। जिन इलाक़ों में अभी भी ख़तरा बना हुआ है, वहाँ विशेष चौकसी बरती जावे। पानी वाले पर्यटन स्थलों पर आवाजाही पर रोक लगायी जावे।

वहीं कमलनाथ का कार्यकर्ताओं को संदेश:

“मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण कई ज़िलों में बाढ़ के हालात बन गये हैं। मै सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूँ कि बाढ़ पीड़ितों/प्रभावितों को हर संभव मदद पहुँचाने का कार्य करें।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co