मुरैना: पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
मुरैना: पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी कर आरोपी को किया गिरफ्तारSocial Media

फॉलो-अप: मुरैना में हुए हादसे से जागी पुलिस, अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : मुरैना में पुलिस ने एक अवैध पटाखा बनाने बाली फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में पटाखा बनाने वाला विस्फोटक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश। एमपी के मुरैना जिले में कल पटाखा ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई वहीं, करीब आधा दर्जन से अधिक लाेग घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस भीषण हादसे के बाद पुलिस ने यहां बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा मारा है और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मुरैना में अवैध रुप से पटाखा बनाने के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई कई लोगों मृत्यु के बाद आज एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बानमौर कस्बे में कल पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट से हुई मौतों के बाद आज एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में पटाखा बनाने वाला विस्फोटक (सामग्री) बरामद कर इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आरोपी से अन्य ठिकानों के बारे में कर रही हैं पूछताछ

पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सिलायथा गांव में आसिम खान नामक युवक अवैध पटाखे बनाने एवं बिक्री करने का काम करता है। मुखबिर की सूचना के आधार पर आसिम खान निवासी सिलायथा के घर पर दबिश दी तो कमरे में करीब ढाई हजार तैयार पटाखे और 5000 पटाखे बनाने वाले खाली कोखे व साथ ही 5 किलो बारूद भी जप्त की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अन्य ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही हैं।

मुरैना पुलिस ने पकड़ी पटाखा फैक्ट्री

बता दें, यह मुरैना के बानमौर नगर में जैतपुर रोड की घटना है, यहां पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान पटाखा ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई है और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इस घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद ही कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे।

मुरैना: पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
मुरैना में बड़ा हादसा: पटाखा ब्लास्ट में कई लोगों की हुई मौत, करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co