मिलावटखोरों पर लगाम कसने अब घर-घर जाएगी मोबाइल फूड लैब

भोपाल, मध्यप्रदेश : मिलावटखोरी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने की नई पहल की शुरूआत।
मिलावटखोरों पर लगाम कसने अब घर-घर जाएगी मोबाइल फूड लैब
मिलावटखोरों पर लगाम कसने अब घर-घर जाएगी मोबाइल फूड लैब Deepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में जहां प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं और मिलावटखोरों पर लगाम कसने की कार्यवाहियां लगातार जारी हैं वहीं अब सरकार द्वारा मिलावटखोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए नई पहल की शुरूआत की है। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में तुरंत जांच कर कार्रवाई करने के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग ने मोबाइल फूड लैब की शुरूआत की है जो मोबाइल वैन के जरिए रेस्टोरेंट और दुकानों पर पहुंचकर मिलावट की जांच करेगी और जांच के बाद कार्रवाई भी करेगी।

हर क्षेत्र में पहुंच करेगी कार्रवाई :

बता दें कि यह वैन चलित लैब राजधानी के हर क्षेत्र में पहुंचकर दूध के उत्पाद और अन्य खाद्य सामग्रियों की शुद्धता की जांच करेगी। जांच में यह पता किया जाएगा कि, खाद्य पदार्थों में किसी प्रकार के गलत या अमानक तत्व तो नहीं पाए गए, यदि जांच में अमानक तत्वों की अधिकता पाई गई तो सैंपल के आधार पर उक्त दुकानदारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभाग द्वारा इस मोबाइल फूड लैब की शुरूआत हो चुकी है जिसमें वैन ने प्रयोग के तौर पर 30 ज्‍यादा उत्पादों की जांच की थी, जिसमें 15 उत्पाद अमानक पाए गए।

राजधानी में विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप :

बता दें कि, इस वैन द्वारा राजधानी के बैरागढ़, लालघाटी और गांधीनगर क्षेत्रों की दुकानों और रेस्टोरेंटो के खाद्य पदार्थों की जांच की गई जहां एक दुकान से दो घी, सरसों तेल, एक सोयाबीन तेल, एक सोन पपड़ी, एक बेसन और दूध के नमूने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत लिए गए थे। वही आम जनता को खाद्य अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने के आसान तरीके भी बताए गए। इसके तहत खाद्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, खाद्य सामग्रियों के नमूनों की जांच की गई, वहीं नमूने अमानक पाए जाने पर ब्रांड/कंपनी/विक्रेता की जानकारी गोपनीय तरीके से प्राप्त की गई है।

आज भी जारी रहेगी कार्रवाई :

बता दें कि, यह कार्रवाई आज भी 10 जनवरी को राजधानी के कोहेफिजा, चौक इमामबाड़ा, भोपाल टॉकीज और नादरा बस आदि विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com