सामाजिक दायित्व के तहत नई पहल,रेड क्रॉस को उपलब्ध कराई सामग्री

लॉक डाउन की वजह से सिंगरौली जिले के श्रमिकों एवं बेसहारा फंसे हुए को लोगों के भोजन की व्यवस्था।
सामाजिक दायित्व के तहत रेड क्रॉस को उपलब्ध कराया 2 लाख रुपये की खाद्य सामग्री
सामाजिक दायित्व के तहत रेड क्रॉस को उपलब्ध कराया 2 लाख रुपये की खाद्य सामग्रीShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व घोषित लॉक डाउन की वजह से सिंगरौली जिले के अंतर्गत लगभग 1000 से अधिक श्रमिकों एवं बेसहारा फंसे हुए लोगों के भोजन की व्यवस्था जिला प्रसाशन द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से नियमित रूप से करवाई जा रही है ।

दो लाख का सामान रेड क्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध कराया :

इसमें टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की अमिलिया कोल माइंस परियोजना की तरफ से (टीएचडीसी) कंपनी लगभग दो लाख का सामान रेड क्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध करा रही है जिसमें 2000 किलो आटा, 1200 किलो चावल, 400 किलो दाल, 400 लीटर सरसों का तेल रेड क्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध कराया गया। बैढन मे स्थित जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में उक्त खाद्य सामग्रियों को टीएचडीसी इ०लि० द्वारा जमा करते समय टीएचडीसी इ०लि० के अपर महाप्रबंधक ए०के०शर्मा के साथ ही कंपनी के कई कर्मचारी उपस्थित थे वही रेड क्रॉस सोसाइटी के राजमोहन श्रीवास्तव(चेयरमैन), डॉ०डी०के० मिश्रा (सेक्रेट्ररी) आदि उपस्थित थे।

आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में भी साथ देगी कंपनी :

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अपर महा प्रबंधक द्वारा यह भी बताया गया कि भविष्य में आवश्यकता अनुसार व जिला प्रशासन के निर्देश पर इस कोरोना वायरस के संकट से बचाव व राहत के कार्यों में टीएचडीसी इ०लि० अपना योगदान देती रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि टी एच डीसी कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों को सभी को निर्देशित किया गया है सभी लोग सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करें साथ ही अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ।

आपको बताते चलें कि लॉक डाउन घोषित होने के बाद एक तरफ जहां अन्यत्र जगह से आए दिहाड़ी मजदूरों का काम लाडो उनकी वजह से बंद होने के बाद भुखमरी का संकट गहरा गया उक्त मामले पर जिला प्रशासन के द्वारा अन्नपूर्णा रसोई से हजारों गरीब का पेट भरने का कार्य कर रहा है वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से लगातार खाद्य सामग्री मुहैया कराए जा रहे लगातार जिले वासियों वह जिले के कई औद्योगिक घरानों की तरफ से तथा लोग स्वयं ही बढ़ चढ़कर आगे आकर रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद कर रहे हैं जिससे हजारों की संख्या में लोगों का पेट भरा जा रहा है

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co