नहीं गया विधायकी का रौब, यात्री से की मारपीट

भोपाल होते हुए झांसी की ओर आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में भिंड जिले के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया।
 पूर्व विधायक ने ट्रेन में किया हंगामा
पूर्व विधायक ने ट्रेन में किया हंगामाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • नशे में धुत पूर्व विधायक ने ट्रेन में किया हंगामा

  • विधायक ने सीट को लेकर की अभद्रता

  • तेलंगाना एक्सप्रेस में सीट को लेकर एक यात्री से की मारपीट

  • झांसी जीआरपी ने आरोपी पूर्व विधायक को ट्रेन से उतारा

राज एक्सप्रेस। भोपाल होते हुए झांसी की ओर जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस में भिंड जिले के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया, जिसकी शिकायत झांसी जीआरपी थाने में की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पूर्व विधायक ने सीट को लेकर एक यात्री के साथ न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि मारपीट भी की। जिससे ट्रेन के कोच में हंगामा मच गया। पीड़ित जब ट्रेन आगे आकर लेटा तब झांसी जीआरपी ने आरोपी पूर्व विधायक को ट्रेन से उतारा।

हैदराबाद से झांसी की ओर तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच क्रमांक बी3 में हाईकोर्ट का कर्मचारी विवेक मिश्रा नाम का यात्री सफर कर रहा था। 19 तारीख को उसकी शादी है। जिसके लिए वह भोपाल से ट्रेन में यात्रा कर रहा था। उसी कोच में भिंड से भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह भी सवार थे। विवेक का आरोप है कि ट्रेन जब बीना के पास चल रही थी तभी पूर्व विधायक ने सीट को लेकर उसके साथ गाली-गलौज की, जिसका विरोध करने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी मारपीट की। यह देख कोच में कुछ लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन उनके साथ भी अभद्रता की। किसी ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी।

इसके बाद ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो उसने फिर इसकी शिकायत की, लेकिन मामला राजनेता से जुड़े होने के कारण कोई भी पुलिसकर्मी कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा रहा था। यहां तक कि उसने कई बार चेन पुलिंग भी की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। परेशान होकर वह ट्रेन आगे आकर लेट गया। इसके बाद जीआरपी हरकत में आई और उक्त पूर्व विधायक को ट्रेन से उतारा। इसके बाद कुशवाह को थाने ले जाया गया, जहां पूर्व विधायक पुलिसकर्मियों से भी गाली-गलौज व अभद्रता की । बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व विधायक और पीड़ित दोनों शराब के नशे में धुत थे। दोनों का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण भी कराया।

मैं ट्रैन में सवार था, लेकिन मेरा किसी से किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ। दो लड़के आपस में झगड़ रहे थे। मैंने तो सिर्फ बीच-बचाव कराया। मामले को शांत कराने के लिए ही मैं थाने गया था।

नरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक भिंड

क्या बोले जीआरपी टीआई..

ट्रेन में सवार भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र कुशवाह एवं विवेक मिश्रा दोनों शराब के नशे में धुत थे। दोनों में आपस में मारपीट हुई, लेकिन जब मामला दर्ज करने की नौबत आई तो दोनों ने राजीनामा कर लिया। मेडिकल में शराब की पुष्टि होने के बाद एनसीआर दर्ज कर ली गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co