पूर्व मुख्य़मंत्री दिग्विजय सिंह ने दिया बयान
पूर्व मुख्य़मंत्री दिग्विजय सिंह ने दिया बयानSocial Media

सियासी उठापटक के बीच फिर आया पूर्व मंत्री दिग्गी का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बयान देकर बवाल की शुरूआत करने के बाद फिर एक बार पूर्व मुख्य़मंत्री दिग्विजय सिंह ने दिया बयान।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजनीति में जहां हॉर्स ट्रेडिंग मसले ने सियासत में हड़कंप मचा कर रख दिया है वहीं आए दिन नेताओं की प्रतिक्रियाओं के साथ नए-नए मोड़ सामने आते जा रहे हैं। इस बीच अपने बयान से हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बवाल मचाने के बाद फिर एक बार पूर्व मुख्य़मंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया के सामने सियासी उठापटक पर बयान देने के साथ ही कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे को महज एक बयान बताया। दरअसल वे बीते दिनों से नई दिल्ली में थे, जिसके बाद राजधानी भोपाल पहुंचे हैं।

मीडिया के सामने दिया बयान

इस संबंध में राजधानी भोपाल पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, यहां कॉर्पोरेशन की बात नहीं हो रही है यह मनी बैंक है जिसमें बड़े थैले भर-भरकर पैसे की फरोख्त हो रही है। वहीं विधायक संजय पाठक के बारे में कहा कि, संजय पाठक मेरे मित्र का बेटा, जो पैसों के लालच में भटक गया, बीजेपी के द्वारा कांग्रेसी विधायकों को प्रलोभन दिए जा रहे हैं। साथ ही 15 साल पुराने मामले पर कार्यवाही के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, किसी भी काम की कार्यवाही और जांच में थोड़ा समय लगता है। कार्यवाही की जा रही है।

जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार- पूर्व मंत्री सिंह

वहीं मीडिया के सामने मंत्रिमंडल का विस्तार को लेकर बयान देते हुए कहा कि, आगामी बजट सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकाल के दौरान ई-टेंडरिंग और अन्य कई घोटाले किए। अब इन पर कार्रवाई प्रारंभ हुयी है। इसलिए भाजपा नेता डरे हुए हैं और वे सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं।

पूर्व में दे चुके हैं बयान

इस बयान से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा था कि, जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बीजेपी नेता सत्ता षड्यंत्र रच रही है। दिग्विजय सिंह ने मप्र बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है-प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में दिग्गी ने बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप, उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ तक का ऑफर दे रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co