पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Bhopal, Madhya Pradesh : आज कमलनाथ ने राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की है, कमलनाथ और राज्यपाल के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है।
कमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकात
कमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकात Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी लगातार मध्यप्रदेश में मुलाकातों का दौर जारी है, बता दें कि आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की है, कमलनाथ और राज्यपाल के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि मध्प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगू भाई पटेल से राजभवन में सौजन्य मुलाकात की है।

मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में बोले कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सुबह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद राजभवन के बाहर मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।

कमलनाथ ने कहा कि

राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं, कमलनाथ ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे इन सबको मामलों को देखें, खासतौर से अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों में गौर करने का अनुरोध किया गया है।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया- आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, किसान परेशान है, छोटा व्यापारी परेशान है, नौजवान बेरोजगार है, बेरोजगारी घट नहीं बल्कि बढ़ रही है, हमारी अर्थव्यवस्था चौपट है, आर्थिक गतिविधि समाप्त हो चुकी हैं।

ओबीसी आरक्षण को लेकर कमलनाथ का बयान

आगे कमलनाथ ने कहा कि मैंने उन्हें नेमावर हत्याकांड सहित कई मुद्दों से भी अवगत कराया है। आगे कमलनाथ ने कहा कि मैंने उन्हें नेमावर हत्याकांड सहित कई मुद्दों से भी अवगत कराया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बयान दिया है, कहा कि हम लोग चाहते थे ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण मिले पर वर्तमान सरकार की यह सोच नहीं दिख रही है।

ओबीसी आरक्षण को लेकर हमने कदम उठाया था, हमने जो नीति बनाई थी उसे शिवराज सरकार सरकार लागू करे। यह बातें आज छुपी नहीं हैं, आज जनता गवाह है कि प्रदेश कहां है और कहां जा रहा है।

कमलनाथ ने कहा-

उन्होंने कहा कि मै 11 दिन अस्पताल में था, मुझे निमोनिया हो गया था, अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। अब मैं पूरे प्रदेश का दौरा करूंगा। उपचुनाव को लेकर कहा कि हम सभी से चर्चा कर रहे हैं, मैं रोज बैठकें कर ले रहा हूं, समय आने पर हम अपने प्रत्याशी घोषित करेंगे। वहीं, सिंधिया को मोदी की कैबिनेट में जगह मिलने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यह भाजपा और सिंधिया के बीच का फैसला है, अब देखते हैं आगे गाड़ी कैसे चलती है।

2023 में सरकार बनाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा-

मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है, मध्यप्रदेश की जनता सबसे पहले सच्चाई का साथ देगी, महंगाई के सवाल पर कहा कि आज महंगाई की कोई सीमा नहीं है। मोदी जी कितने लंबे-लंबे भाषण देते थे। 2013-2014 के उनके भाषण, घोषणाएं, स्लोगन देख लीजिये जो उन्होंने दिये थे, स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया आज कहां है, किधर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com