कलेक्टर ने FB पर CAA-NRC पर लिखा कुछ ऐसा कि, शिवराज ने की शिकायत

भोपाल, मध्यप्रदेश : नागरिकता संशोधन कानून पर मंडला कलेक्टर को बोलना पड़ा महंगा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने की राज्यपाल से मामले की शिकायत ।
मंडला कलेक्टर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने की राज्यपाल से शिकायत
मंडला कलेक्टर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने की राज्यपाल से शिकायतDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर और राज्यों में विरोध प्रदर्शन तथा भाजपा द्वारा समर्थन रैली का आयोजन लगातार जारी रहा है इन सबके बीच मंडला के कलेक्टर जगदीश प्रसाद जटिया द्वारा इस कानून को लेकर फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है जिस मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेवा-शर्तो के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से पत्र लिखकर शिकायत की।

क्या है मामला :

बता दें कि, मंडला के जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद जटिया ने अपने ही फेसबुक पेज पर छपाक फिल्म का पोस्टर अपलोड करते हुए लिखा था कि, चाहे लोग जितनी घृणा कर लें हम तो देखेगें छपाक। इस पर कमेंट में सीएए और एनआरसी को लेकर टिप्पणी आने पर उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, मुझे अपने विवेक का प्रयोग करना आता है मैं खुद सीएए और एनआरसी का समर्थन नहीं करता हूं। उनके इस बयान के बाद से बवाल खड़ा हो गया। जिस पर बीजेपी नेताओं ने लोकसेवा की शर्तों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही।

पूर्व मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से शिकायत :

वही इस मामले को तूल देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने आपत्ति जताते हुए कहा कि, कलेक्टर जटिया ने सेवा शर्तो का उल्लंघन किया, जो कानून केन्द्र के द्वारा बन चुका है उसका कलेक्टर द्वारा विरोध किया जाना गलत है। साथ ही इस संबंध में राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखकर कहा कि, यह टिप्पणी अक्षम्य और दंड योग्य है, इसे संज्ञान में लेते हुए इस पर प्रशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश सरकार को दिए जाएं। वहीं इस मामले पर बीजेपी नेताओं प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद वी.डी. शर्मा ने भी सवाल खड़े किए हैं।

कलेक्टर ने दी मामले में सफाई :

वहीं मामले में विवाद को बढ़ता देख कलेक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि, पोस्ट केवल छपाक फिल्म देखने की बात लेकर डाली गई थी, जिसमें फिल्म में एसिड सर्वाइवर किस तरह से अपना जीवन जीते हैं दिखाया गया है। वहीं सीएए को लेकर कोई बयान नहीं दिया और फेसबुक पेज से पोस्ट भी हटा ली गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com