पूर्व वित्त मंत्री Arun Jaitley की जयंती आज, सीएम समेत इन नेताओं ने किया याद

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भाजपा के वरिष्ठ एवं जनप्रिय नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली (Arun Jaitley) की जयंती है। एमपी के कई नेताओं ने याद करते हुए उन्हें नमन किया।
पूर्व वित्त मंत्री Arun Jaitley की जयंती आज
पूर्व वित्त मंत्री Arun Jaitley की जयंती आजSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भाजपा के वरिष्ठ एवं जनप्रिय नेता, पूर्व वित्त मंत्री, ओजस्वी वक्ता, पद्मविभूषण से सम्मानित स्वर्गीय अरुण जेटली (Arun Jaitley) की जयंती है। इसे मौके पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई नेताओं ने याद करते हुए उन्हें नमन किया।

28 दिसंबर 1952 को हुआ था अरुण जेटली का जन्म :

बता दें कि अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को हुआ था। साल 1952 में जन्मे अरुण जेटली का राजनीतिक करियर दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति से शुरू हुआ था। अरुण जेटली का सफर बीजेपी के अग्रणी नेता बनने से लेकर वित्त मंत्री की कुर्सी तक पहुंचकर खत्म हुआ। ​अरुण जेटली भारत के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं राजनेता थे।वे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व वित्त मन्त्री थे।

CM शिवराज ने Arun Jaitley की जयंती पर किया नमन :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- बहुमुखी प्रतिभा के धनी, पूर्व वित्त मंत्री, आदरणीय स्व. अरुण जेटली की जयंती पर कोटिश: नमन! जीवन की अंतिम सांस तक राष्ट्र और समाज की सेवा के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए डटे रहने वाले योद्धा थे। सच्चे राष्ट्र सेवक और मित्र के रूप में सदैव याद आयेंगे।

पद्म विभूषण से अलंकृत देश के पूर्व वित्तमंत्री और प्रसिद्ध अधिवक्ता अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें सादर नमन। भारतीय संसदीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान तथा देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किए गए महत्पूर्ण प्रयासों के लिए जेटली जी का स्मरण सदैव किया जाता रहेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

'अरुण जेटली' की जयंती पर नरोत्तम मिश्रा ने किया नमन

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- पद्म भूषण से सम्मानित देश के पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी की जयंती पर शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। आपका सहज-सरल जीवन और समावेशी व्यक्तित्व हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

कुशल वक्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीति के प्रतीक आदरणीय श्री अरुण जेटली जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन!

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषित अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com